रेल्वे स्टेशन पर पिकअप एंड गो सेवा का आज शुभारंभ

नागपूर :- यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए ओला उबर और सभी एग्रीगेटर टैक्सी चालकों के लिये रेल्वे स्टेशन के पश्चिमी द्वार पर एक्सीलरेटर के पास रेल्वे प्रशासन की अनुमति से पिक अप सेवा एंड गो का शुभारंभ दिनांक 10 जनवरी को सुबह 11 बजे मध्य रेल्वे स्टेशन के मंडल रेल प्रबंधक तुषारकांत पांडेय और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव के करकमलों द्वारा होने जा रहा हैं.

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार,विभागीय परिवहन अधिकारी राजा गीते,पुलिस उपायुक्त ( यातायात ) शशीकांत सातव उपस्थित रहेंगे.

रेल्वे स्टेशन पर आनेवाले वृद्ध,बीमार,गर्भवती महिलाओं को रेल्वे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से टैक्सी वाहनों तक जाने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था.इस सुविधा के शुरू होते ही रेल्वे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.रेल्वे स्टेशन के इस पार्किंग की जगह पर ओला उबर सहित सभी एग्रीगेटर कंपनीयों की टैक्सीयों के लिए पिक अप एंड गो सेवा के तहत 5 टैक्सी वाहनों के खड़े रहने की अनुमति रेल्वे प्रशासन ने प्रिशा टूर्स एंड ट्रव्हल्स को दी हैं.

यह जानकारी दीपक साने ने प्रेस विज्ञप्ति में कार्यक्रम की निमंत्रण पत्रिका जारी करते हुए दी हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

खबरदार,नायलॉन मांजा विकाल वा वापराल तर थेट गुन्हेच नोंदविणार!-पी आय दीपक भिताडे,पी आय प्रमोद पोरे

Wed Jan 10 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- आगामी मकर संक्रांत सनाच्या पाश्वरभुमीवर पतंग उडवताना नायलॉन मांजा वापरने हा घातक असल्याची माहिती असूनही प्रतिबंधित नायलॉन मांजाची चोरी छुपे उपयोग वा वापर केल्यामुळे अनेक भागात नायलॉन वा चायनीज मांजा मध्ये अडकून अनेक मानवी जीवितास वा पक्ष्याचा घात होत असल्याचे अनेक उदाहरणे दृष्टीक्षेपास येतात . विद्यार्थी विद्यार्थिनी मोठ्या प्रमाणावर ट्युशन ला सायकल वा मोपेडचा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!