वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षा कर्मियों का पासिंग आउट परेड संपन्न

नागपूर :- दिनांक 30 सिंतबर 2024 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के सुरक्षा कर्मियों का भव्य पासिंग आउट परेड सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास केन्द्र, जरीपटका, नागपुर में आयोजित किया गया। इस परेड में प्रशिक्षण पूरा करने वाले 57 सुरक्षा कर्मियों एवं बैंड ने अपने कौशल और हौसले का प्रदर्शन किया। परेड का निरीक्षण संजय पाटिल, भारतीय पुलिस सेवा, एडिशनल कमिश्नर एवं पुलिस आयुक्त (अपराध), नागपुर ने किया।

संजय पाटिल, भा.पु.से (IPS) ने वेकोलि के विभागीय सुरक्षाकर्मियों के भव्य परेड को बधाई दी और उन्हें देश एवं वेकोलि की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की भूमिका कंपनी के संचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी (संचालन एवं योजना एवं परियोजना) अनिल कुमार सिंह ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी तथा आगे बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

पासिंग आउट परेड के अंत में, अतिथियों ने सभी सुरक्षा कर्मियों को प्रमाण पत्र और पारितोषिक प्रदान किए।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विभागीय आयुक्त कार्यालयात ‘ओवरियन कॅन्सर’ जनजागृती उपक्रम

Wed Oct 2 , 2024
नागपूर :- ‘ओवरियन कॅन्सर जनजागृती महिन्या’च्या औचित्याने विभागीय आयुक्त कार्यालयात सोमवार, ३० सप्टेंबर रोजी महिला अधिकारी-कर्मचाऱ्यांकरिता ‘ओवरियन कॅन्सर- लक्षणे, निदान आणि उपचारपद्धती’ विषयावर तज्ज्ञ डॉक्टरांचे मार्गदर्शन आयोजित करण्यात आले. महसूल व वन विभागाच्या अपर आयुक्त डॉ. माधवी खोडे-चवरे यांच्या संकल्पनेतून आयोजित या कार्यक्रमामध्ये कॅन्सरशी यशस्वी लढा देणाऱ्या शासकीय रुग्णालय व महाविद्यालय नागपूरच्या मायक्रोबायोलॉजी विभागातील सहाय्यक प्राध्यापक डॉ. संगिता खेडीकर यांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com