वेकोलि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योग शिविर का आयोजन

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वेकोलि मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में योग शिविर का आयोजन किया गया। वेकोलि मुख्यालय स्थित कोल क्लब में योग शिविर में अध्यक्ष-सह- प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना/परियोजना) ए के सिंह तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने टीम वेकोलि के साथ योग किया।

शिविर में उपस्थित सहभागियों को दैनिक जीवन में योग एवं योग-अभ्यास से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में ख्याति प्राप्त योग प्रशिक्षकों द्वारा बेहद ही सरल एवं सहज अंदाज में उपस्थित जनसमूह को योग एवं प्राणायाम की क्रियाएं बताई गई।

सभी उपस्थित जनों को योग को शिरोधार्य करते हुए “योग – स्वयं और समाज के लिए” इस वर्ष की थीम पर अमल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आयोजित योग शिविर में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

एस एफ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत "चिडीमार" एक हिंदी मूवी 27 जून ला, प्रदर्शित होणार

Sun Jun 23 , 2024
– चिडीमार म्हणजे फालतू टाईमपास ही कथा एक सामान्य माणसावर आधारित असून सामान्य माणसांनी अवश्य बघा नागपूर :- एस एफ इंटरटेनमेंट निर्मित २७ जून २०२४ रोजी सकाळी ९ वाजून ९ मिनिटांनी यूट्यूब चैनल वरील चिडीमार या हिंदी मूवी चे प्रदर्शन होणार आहे. चिडीमार मूवी हिंदी भाषेत असून गांधीबाग मार्केट मधील कपड्यांच्या व्यापाऱ्यावरील फिल्म ची कहाणी लिहिल्या गेली आहे. या फिल्मचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com