श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, बेल्लोरी, नागपुर में बालसंस्कार वर्ग का आयोजन

नागपुर :- हिंदू जनजागृति समिति द्वारा बेल्लोरी, नागपुर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में बालसंस्कार वर्ग का आयोजन होता हैं। इस सप्ताह वर्ग में 35 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वर्ग का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बचपन से साधना की रुचि उत्पन्न करना, साथ ही राष्ट्रप्रेम, भारतीय संस्कृति का ज्ञान, नैतिकता और अच्छे गुणों का विकास करते हुए उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई। इसके बाद बच्चों को बोधकथाओं, श्लोकों, आध्यात्मिक खेलों और आदर्श कृति के माध्यम से आदर्श जीवन जीने और धर्माचरण का महत्व समझाया गया। हिंदू जनजागृति समिति के अतुल अर्वेनला ने बच्चों को मार्गदर्शन किया।

मंदिर के ट्रस्टियों ने इस अवसर पर सनातन संस्था की सात्विक बही (कॉपी )का वितरण किया। इन कॉपियों का उपयोग बच्चों की अध्ययन प्रक्रिया में सहायक सिद्ध होगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया।

अभिभावकों और ग्रामवासियों ने इस उपक्रम की प्रशंसा की और सुझाव दिया कि नई पीढ़ी को संस्कारित बनाने के लिए ऐसे वर्ग नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।

संस्कार वर्ग के दौरान बच्चों में दिखे उत्साह और चैतन्य को देखकर मंदिर में आए भक्तों और धर्मप्रेमियों ने भी साधना समझके ली।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकशाहीचे उद्दिष्ट काय ?

Tue Nov 26 , 2024
आपण सांसदीय लोकशाही (Parliamentary Democracy) स्वीकारली. ते खरंय. पण आज तिचे नक्की उद्दिष्ट (Purpose) काय? सारे स्वैर दिसते. यावर फारशी चर्चाही नाही. रचना वा स्वरुप (Format) यावरच चर्चा असते. घोर कष्टातून स्वातंत्र्य मिळाले. ते कशासाठी मिळविले ? इंग्रज नको. आमच्याच लोकांनी आमच्यावर राज्य करावे. पण, ते कशासाठी ? स्पष्ट व्हायला हवे. उद्दिष्टविहिन राज्यशासन, आतून विभागलेले घर ठरावे. फार तग धरेल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!