नागपुर :- हिंदू जनजागृति समिति द्वारा बेल्लोरी, नागपुर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में बालसंस्कार वर्ग का आयोजन होता हैं। इस सप्ताह वर्ग में 35 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वर्ग का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बचपन से साधना की रुचि उत्पन्न करना, साथ ही राष्ट्रप्रेम, भारतीय संस्कृति का ज्ञान, नैतिकता और अच्छे गुणों का विकास करते हुए उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई। इसके बाद बच्चों को बोधकथाओं, श्लोकों, आध्यात्मिक खेलों और आदर्श कृति के माध्यम से आदर्श जीवन जीने और धर्माचरण का महत्व समझाया गया। हिंदू जनजागृति समिति के अतुल अर्वेनला ने बच्चों को मार्गदर्शन किया।
मंदिर के ट्रस्टियों ने इस अवसर पर सनातन संस्था की सात्विक बही (कॉपी )का वितरण किया। इन कॉपियों का उपयोग बच्चों की अध्ययन प्रक्रिया में सहायक सिद्ध होगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया।
अभिभावकों और ग्रामवासियों ने इस उपक्रम की प्रशंसा की और सुझाव दिया कि नई पीढ़ी को संस्कारित बनाने के लिए ऐसे वर्ग नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।
संस्कार वर्ग के दौरान बच्चों में दिखे उत्साह और चैतन्य को देखकर मंदिर में आए भक्तों और धर्मप्रेमियों ने भी साधना समझके ली।