नागपुर :- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दक्षिण पूर्व मध्य (डीपीयूएम) रेलवे के अधिकार क्षेत्र के तहत 12 रेलवे स्टेशनों के विकास की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सेंट्रल रेलवे के 64 आरयूबी डीपीयूएम, आरओबी और 36 आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को डीपीयूएम रेलवे के 12 स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे
रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए देश के सार्वजनिक चैनल कहे जाने वाले रेलवे नेटवर्क के विस्तार की एक व्यापक योजना तैयार की है। इस पृष्ठभूमि में, अमृत भारत स्टेशन योजना अगस्त 2023 से आकार ले रही है। प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में 554 रेलवे स्टेशनों के विकास की आधारशिला रखेंगे. इसमें दापूम रेलवे के 12 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं, अर्थात् नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन, आमगांव, कामठी, भंडारा रोड, तुमसर रोड, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, बालाघाट, शिवनी, नैनपुर, मंडला किला और छिंदवाड़ा।
इसके साथ ही देशभर में 1500 आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) और अंडर ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इसमें दापूम रेलवे के 64 आरओबी और आरयूबी के साथ- साथ रेलवे के नागपुर खंड के 36 आरयूबी भी शामिल हैं। ये सभी पुल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों, कस्बों और गांवों के पास हैं। इस सिलसिले में रेलवे के दो डिविजन दापूम और सेंट्रल रेलवे ने काम करना शुरू कर दिया है. जगह- जगह विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.