5 अगस्त को ‘प्रेरणा सावन मेला’

– महिलाओं के मेहँदी ,टैटू ,झूले के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई हैं

नागपुर :- प्रेरणा महिला संस्था द्वारा 5 अगस्त 2023 शनिवार को प्रेरणा सावन मेला का आयोजन किया गया है प्ररेणा महिला संगठन की अध्यक्ष दीप्ति अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सावन का हो गया आग़ाज़ हो गया है और सावन मैं अग्रवाल समाज की बहने खूब पूजा पाठ और तीज के झूलो का आनंद लेती हैं।इसलिए हर वर्ष सावन मेले होते है और पूरा मारवाड़ी समाज उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है इसलिए प्रेरणा महिला संगठन के द्वारा सावन मेला का आयोजन 5 अगस्त शनिवार अग्रसेन भवन रवि नगर में किया जा रहा है ।

संगठन की सचिव अंजु राजेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मेघना अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा सावन मेले में सभी महिलाओं के मेहँदी ,टैटू ,झूले के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई हैं। मेले मैं विभिन्न प्रकार की शॉपिंग तीज सिंजारा कई प्रकार के व्यंजनो का लुफ्त उठाया जा सकता हैं ।प्ररेणा महिला संगठन की उपाध्यक्ष ज्योति संदीप अग्रवाल व रजनी अग्रवाल ने बताया कि मेला का आयोजन सुबह 11 से रात 8 बजे तक अग्रसेन भवन रवि नगर नागपुर मैं किया गया है। सावन मेले मे अनेक आकर्षण होंगे मेले की संयोजिका किरण अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल ने बताया कि एक ही छत के नीचे चुडी ,बिंदी ,गिफ्ट आइटम, इमिटेशन ज्वेलरी ,राखी, साड्या ,कुर्ती, एवं अन्य सभी प्रकार की जरूरत का समान मिलेगाl संस्था की ओर से राधाकृष्ण की सुंदर मनमोहक झाकी होगी और संग मे झुला झुलती सखिया होगी ।

जो बहने स्टॉल लगाना चाहती है वे कृपया नीचे दिये गए नंबर पर संपर्क कर के जल्द से जल्द स्टॉल बुक करें दीप्ति संदीप अग्रवाल (99 70 813539),ज्योति संदीप अग्रवाल (099217 16559),संयोजिका किरण अग्रवाल(077210 95550),कोमल अग्रवाल (070206 94537),दीपशिखा संदीप अग्रवाल (080559 53680),अंजू राजेश अग्रवाल (094231 59200),रेखा अग्रवाल(97645 71583).

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नानेटकर प्रकरण पर किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगा

Mon Jul 17 , 2023
– क्या नीचे से लेकर सभी सक्षम लाभार्थी हैं ? मंगळवारी जोन के स्वास्थ्य विभाग प्रमुख की वसूली संभालता ‘नितिन’ नागपुर :- मंगळवारी जोन के नानेटकर की तर्ज पर सभी 10 जोन में कई नानेटकर हैं.जिस पर स्थानीय नगरसेवकों/पूर्व पदाधिकारियों का वरदहस्त हैं,जो वरदहस्त के एवज में मासिक/नियमित लाभार्थी हैं.पिछले सप्ताह नानेटकर का कारनामा उजागर किया गया लेकिन प्रशासन के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com