सुधांशु त्रिवेदी के नागपुर दौरे के दौरान रायुका का प्रदर्शन
छत्रपति शिवाजी महराज का अपमान करनेवालों के खिलाफ शिंदे गट व भाजपा चुप क्यों….. रायुका का सवाल
नागपुर :- शहर में सावरकर गौरव यात्रा समापन में सुधांशु त्रिवेदी के आनेके बाद राष्ट्रवादी काँग्रेस ने आज महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने वैरायटी चौक पर राकांपा शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे के मार्गदर्शन में व राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में आज जोरदार आंदोलन किया गया, राकांपा अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बिल्कुल भी सहन नही किया जाएगा, रायुका अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे दैवत है व उनके खिलाफ अपशब्द बोलने वालों का भाजपा के पदाधिकारी स्वागत कर रहे है व शिंदे गट के पदाधिकारी भी इस मुद्दे पर क्यों मौन है? यह सबसे भाजपा का असली रूप जनता का सामने आगया है.
छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ एक शब्द भी सहन नही किया जाएगा ऐसी बात कही हैं इस अवसर पर दुनेश्वर पेठे ,शैलेंद्र तिवारी, संतोष सिंह, रविनीश पांडे ,अरशद सिद्दीकी, दिनकर वानखेडे सुनीता येरणे, नितीन बाकडे, अनिल बोकड़े ,सुमित बोडखे पाटील विजय गावंडे ,अमित पीचकाटे ,नंदकिशोर उमाटे ,आशुतोष बेलेकर ,राजेश तिवारी ,अमित श्रीवास्तव ,नितिन बाकडे ,मयूर बोडखे पाटील ,मयूर शिर्के पाटील ,कौस्तुभ मोरे पाटील ,कविता बजाज ,अकाश बिंझाडे ,दीपक नंदगांवकर ,अक्षय ढोरे पाटील ,धनश्री राऊत , विश्वजीत सावाडीया आदि पदाधिकारी भारी संख्या मे उपस्थित थे.