अब शुरू हुआ शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड का ट्रेंड व्यापारी को 2.48 करोड़ का चूना

नागपुर :- टास्क फ्रॉड में दर्जनों लोगों के फंसने के बाद अब ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का फ्रॉड का ट्रेंड शुरू हो गया है. वर्ष 2023 में टास्क फ्रॉड के अनगिनत मामले सामने आए. लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने लाखों का चूना लगाया. अब भी लोग ठगे जा रहे हैं. अब शेयर ट्रेडिंग करने की आड़ में लोगों को फंसाया जा रहा है. एक व्यापारी को इसी तरह शेयर में पैसा निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया और 2.48 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया. साइबर पुलिस ने कैनल रोड, रामदासपेठ निवासी मोती किशनचंद दुलारामानी (78) की शिकायत पर मामला दर्ज किया. दुलारामानी फूड एसेंस का व्यवसाय करते हैं. नवंबर महीने में उनकी फेसबुक आईडी पर एक विज्ञापन आया जिसमें स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करने पर प्रति माह 15 से 20 प्रश मुनाफा होने की जानकारी दी गई थी. उन्हें एक लिंक के जरिए स्टॉक फ्रंटलाइन नामक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. शेयर ट्रेडिंग के बारे में ऑनलाइन जानकारी दी गई. आरोपियों के कहने पर दुलारामानी ने डीमैट अकाउंट भी खोला. 11 नवंबर से 8 जनवरी के बीच आरोपी द्वारा भेजी गई पेमेंट लिंक पर उन्होंने 2.75 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, पैसे उनके खाते में जमा होने के बजाय

■ मुनाफे के तौर पर आरोपियों ने उनके डीमैट खाते में 26.31 लाख रुपये जमा करवा दिए लेकिन इसके बाद कोई रकम नहीं मिली.

■ उन्होंने अपने खाते से पैसा विड्रा करने का प्रयास किया लेकिन हर बार कोई न कोई एरर दिखाई देता था. उन्होंने ग्रुप के जरिए आरोपियों से संपर्क किया तो डीमैट अकाउंट रिचार्ज करने के लिए और रकम मांगी गई. ठगी का पता चलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की.

■ पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है. साइबर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अमित डोलस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इस तरह के 4-5 मामले सामने आ चुके हैं. लोगों को किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लेन-देन से बचना चाहिए. साइबर ठगों द्वारा फर्जी लिंक भेजी जाती है. इससे निवेशक को ऑनलाइन रकम दिखाई देती है लेकिन वास्तविक तौर पर पूरा व्यवहार फर्जी होता है.

आरोपियों के खाते में जमा हो रहे थे. लिंक द्वारा उन्हें केवल रुपयों का लेन-देन होने की जानकारी मिलती थी.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पुरे झाली ना ढोंगबाजी

Thu Jan 18 , 2024
🍳आरसा…@ भारतातील सर्वात जुना आणि पहिला राजकीय पक्ष काँग्रेस. पण त्याने देशाला विभाजित स्वातंत्र्य मिळण्याच्या हालचालींपासूनच देशातील बहुसंख्य हिंदू समाजाला सापत्न भावाची, दुय्यम दर्जाची वागणूक दिली, याला इतिहास साक्षी आहे. अयोध्येच्या रामलला मंदिराच्या प्राणप्रतिष्ठेवरून पंतप्रधान नरेन्द्र मोदी यांच्यावर टीका करणारी कॉंग्रेस ही गोष्ट सोयीस्कररीत्या विसरली की, त्यांचे पहिले पंतप्रधान पंडित जवाहरलाल नेहरू 1951 मध्ये सोमनाथ मंदिराच्या पुनर्निर्माण सोहळ्याला स्वत: तर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com