– स्मार्ट सिटी के प्रशासक अभिजीत चौधरी के मनपा की मंगलवारी जोन अन्तर्गत कर्मियों का कमाल
नागपुर :- स्मार्ट सिटी के प्रशासक अभिजीत चौधरी स्मार्ट नहीं इसलिए उनके अधीनस्त कर्मियों की मनमानी सर चढ़ कर बोल रही हैं.नतीजा कचरा उठाने के बजाय जगह पर जलाया जा रहा हैं,ऐसे में कोई दुर्घटना हुई तो बिजली विभाग पर दोष मढ़ा जाएगा।हुआ यूँ कि सुबह सुबह कचरा साफ़ करने के बाद मंगलवारी जोन अंतर्गत कोराडी रोड के निकट ‘नूपुर वाइंस’ के ठीक सामने 24 बाय 7 खुली ‘ओपन बार’ से होने वाली कचरे को रोजाना वही ट्रांसफर के निकट रोजाना जलाया जाता है,जबकि जमा कचरे को उठाने के लिए मनपा प्रशासन सालाना करोडो रूपए खर्च करती हैं लेकिन जब मनपा प्रशासक गंभीर नहीं तो भूषण गजभिये,रोशन नानेटकर से क्या उम्मीद की जाएं ! इनके नेतृत्व में हजारी घोटाला वर्षो से हो रहा है,सभी जोन में भूषण व रोशन जैसे सक्रिय हैं !
पूर्व महापौर ने जानकारी दी कि मंगलवारी जोन के हेल्थ अफसर,हेल्थ इंस्पेक्टर की मिली भगत से सफाई कर्मी लगभग रोजाना हजारी स्टैंड पर आते है और हजारी लगाकर बिना काम किये अपने अपने गंतव्य स्थल पर चले जाते है.ऐसे कर्मी सप्ताह में अपने अपने वरिष्ठ कर्मी/अधिकारियों को कम से कम 500 रूपए देते हैं.इस हिसाब से सभी जोन में सिर्फ इसी धंधे से लाखों की उगाही होती हैं.जिसका बड़ा हिस्सा मनपा मुख्यालय के बड़े बड़े अधिकारी और आयुक्त स्तर के अधिकारियों में वितरित किया जाता हैं.
उल्लेखनीय यह है कि इस सन्दर्भ में कही भी किसी स्तर पर शिकायत कर ले,हमाम में सभी नंगे हैं ?
उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर एमओडीआई फाउंडेशन एक जनहित याचिका दायर करने जा रही है,जिससे होने वाले नुकसान के जिम्मेदार मनपा प्रशासक की होगी।