एनएमसी और जीवीएफ ने अर्थ ऑवर मनाया

नागपुर :- नागपुर महानगर पालिका एवं ग्रीन विजिल फाउंडेशन ने 23 मार्च को रात 8.30 से 9.30 बजे तक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, सीताबर्डी नागपुर सहित बर्डी में अर्थ ऑवर मनाया।

अर्थ ऑवर, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड फॉर नेचर (WWF) द्वारा आयोजित एक विश्वव्यापी अभियान है।

यह आयोजन, हर साल मार्च महीने मेंआयोजित किया जाता है, जिसमें व्यक्तियों, समुदायों और व्यवसायों को धरती के प्रति प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में रात 8:30 से 9:30 बजे तक एक घंटे के लिए गैर-आवश्यक लाइट और इलेक्ट्रिक गैजेट बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसकी शुरुआत 2007 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में लाइट-ऑफ इवेंट के रूप में की गई थी। इस साल अर्थ ऑवर दुनिया भर के 190 देशों में मनाया जा रहा है।

अर्थ ऑवर की अवधारणा से प्रेरित होकर नागपुर के तत्कालीन महापौर ने पूर्णिमा दिवस अभियान की शुरुआत की थी, जो 2014 से हर पूर्णिमा के दिन नागपुर महानगर पालिका और ग्रीन विजिल फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान ,ग्रीन विजिल फाउंडेशन के सदस्यों ने दुकानदारों, नागरिकों और सभी हितधारक समूहों के साथ जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु कार्रवाई, ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की ओर रुख करना, कम कार्बन जीवन शैली और हरित जीवन पद्धतियों को अपनाना आदि के बारे में बातचीत की। अर्थ ऑवर अभियान के दौरान, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बिजली के उपकरणों के साथ-साथ सीताबर्डी के अधिकतर दुकानों में 70% बिजली के उपकरणों की आपूर्ति बंद कर दी गई। अभियान को सीताबर्डी व्यापारी संघ से भी भारी समर्थन मिला।

अभियान के दौरान मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, गोयल गंगा समुह के सर्वश्री अतुल गोयल, व्यवस्थापकीय संचालक अनूप खंडेलवाल, राजदीप भालेराव, सचिन निनावे, ग्रीन व्हिजिल फाउंडेशन के संस्थापक कौस्तव चॅटर्जी, सीताबर्डी व्यापारी असोसिएशन के किशन अग्रवाल, किशन गंगवानी, प्रदीप गुप्ता, हुसेन अजनी, राजीव जैन, जगदीश अरोरा, योगी पाचपोर, मनपा विद्युत विभागाचे गजेंद्र तारापुरे, प्रदीप खोब्रागडे, सचिन नशिबात, बिप्लव भगत, विशाल शेवरे उपस्थित थे।

ग्रीन विजिल फाउंडेशन के सदस्य सुरभि जायसवाल (टीम लीड), मेहुल कोसुरकर (डिप्टी टीम लीड), शीतल चौधरी, बिष्णुदेव यादव, श्रेया जोगे, प्रिया यादव, तुषार देशमुख, आदर्श सिन्हा, अनुज श्रीवास्तव ने अभियान की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

व्हीव्हीपीएटी ( VVPAT) मतांची संख्या मोजल्याशिवाय उमेदवार विजयी घोषित करू नये -विजय पाटील

Sun Mar 24 , 2024
नागपूर :- पत्र परिषदेला उपस्थित पदाधिकारी अनिल रामटेके, संजय सूर्यवंशी, निर्भया बागडे, प्रवीण पाटील, राहुल मनोहरे, रुपेंद्र खांडेकर यांची मंचावर उपस्थिती होती. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com