दसरा के प्रमोशन के सिलसिले में नागपुर पहुंचे नेचुरल स्टार नानी

नागपूर :-नेचुरल स्टार नानी अपनी फिल्म दसरा के प्रमोशन के सिलसिले में इंडिया के टाइगर कैपिटल नाम से प्रसिद्ध शहर नागपुर पहुंचे। सुपरस्टार अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।लखनऊ में शानदार एंट्री करने के बाद अभिनेता ने ट्रैक्टर की सवारी कर नागपुर में अपने सभी प्रशंसकों को चौंका दिया । जब से फिल्म दसरा का ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब से नानी के फैंस के बीच इसकी उत्सुकता देखते बन रही है। इस फिल्म के लिए नानी पर हर तरफ से लोग भरपूर प्यार बरसा रहे हैं और अब नागपुर के लोगों के बीच भी उनका क्रेज देखने लायक था।

श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित दसरा’ दर्शकों को सिंगरेनी कोयला खानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष के माध्यम से ले जाती है। एक असाधारण कथानक और कुछ शानदार प्रदर्शनों की उम्मीद के साथ यह फिल्म चर्चा का विषय रही है।

थ्रिलिंग और एनर्जी से भरपूर फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को मनोरंजन की एक झलक दी, क्योंकि इस फिल्म में सुपरस्टार एक ऐसी भूमिका निभा रहे हैं जो तारीफ करने लायक है “देश भर के लोगों से इतना प्यार पाकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। महाराष्ट्र ने बहुत ही गर्मजोशी स्वागत किया है और मुझे यहां नागपुर में आकर खुशी हो रही है।”

सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी द्वारा निर्मित ‘दसरा’ में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार नज़र आयेंगे। श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित, संतोष नारायणन द्वारा संगीतबद्ध और सथ्यन सूर्यन आईएससी द्वारा छायांकन के साथ, यह फिल्म 30 मार्च को अपने बड़े राष्ट्रव्यापी रिलीज के लिए तैयार है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मालमत्ता करात ५० टक्के शास्ती माफीचे २ दिवस शिल्लक, सुटीच्या दिवशीही सुरु राहणार कार्यालय

Fri Mar 24 , 2023
चंद्रपूर :- चंद्रपूर शहर महानगरपालिकेमार्फत मालमत्ता कर व इतर करांचा एकरकमी भरणा करणाऱ्याना ५० टक्के शास्तीत माफी देण्यात येत असुन रविवार २६ मार्च शास्ती माफी मिळण्याचा अंतिम दिवस आहे. शनिवार व रविवार या सुटीच्या दिवशीही कार्यालये सुरु राहणार असल्याने शास्तीमाफीचा लाभ सर्वांना घेता येणार आहे. यापुर्वी ६ फेब्रुवारी ते १५ मार्च पर्यंत चंद्रपूर महानगरपालिकेतर्फे मालमत्ता व पाणी कराचा एकरकमी भरणा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!