NVCC द्वारा आयोजित “पगारिया कप-आंतर व्यापार संगठन टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025” का फाइनल दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन ने जीता 

नागपूर :- विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स राष्ट्रीय द्वारा व्यापारियों हेतु बुधवार 12 फरवरी व गुरूवार 13 फरवरी 2025 को मेकोसाबाग किक्रेट मैदान, कड़वी चैक, नागपुर में सुबह 8.00 बजे रात 10.00 बजे तक दो दिवसीय ÞPagariya Cup – NVCC Tennis Ball Inter Trade Association CRICKET TOURNAMET (2025)” का आयोजन किया गया हैै।

टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने टूर्नामंेट भाग लिया। दि. 12 फरवरी 2025 को जिसमें पहले 10 लीग मैच खेले गए। जिसमें कवरेज के आधार पर पहले दिन दि स्टेनलेस स्टील एन्ड मेटल मर्चंटस एसोसिएशन व दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन की टीमें सेमी फाइनल में पहुंची।

दि. 13 फरवरी 2025 टूर्नामेंट के दूसरे दिन 2 दो लीग मैच खेले गए। जिसके बाद दि नागपुर इतवारी मलयाली मर्चंट्स एसोसिएशनव दि इलेक्ट्रीकल्स मर्चंट्स एसोसिशन की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। पहले सेमीफाइनल दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन ने दि स्टेनलेस स्टील एन्ड मेटल मर्चंटस एसोसिएशन को 11 रनों से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल दि इलेक्ट्रिकल्स मर्चंट्स एसोसिएशन ने 84 रन बनाकर 2 विकेट से दि नागपुर इतवारी मलयाली मर्चंट्स एसोसिएशन को हराकल फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में अनमोल कृष्णानी व दूसरे सेमीफाइनल में राम मिरानी को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।

वर्ष 2025 का ‘पगारिया कप- NVCC इंटर टेªड एसोसिएशन किक्रेट टूर्नामेंट’ का फाइनल दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन ने दि इलेक्ट्रीकल्स मर्चंट्स एसोसिएशन को 32 रनो से हराकर जीत लिया। जिसमें मैन आॅफ मैच करन नाथानी को घोषित किया गया। उपविजेता दि इलेक्ट्रिकल्स मर्चंट्स एसोसिएशन बना।

चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा एवं उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक फारूक अकबानी, उपाध्यक्ष स्वप्निल अहिरकर, सहसचिव शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग द्वारा मैन आॅफ दि सीरीज का अवार्ड दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन के महावीर बोथरा को दिया गया तथा “फेअर प्ले” का अवार्ड दि नागपुर इतवारी मलयाली मर्चंट्स एसोसिएशन को दिया।

इस अवसर पर नागपुर क्षेत्र में स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए डाॅ. अमित जी समर्थ, अतुल दुरूगकर व चंचल जब्बाल को चेंबर ने ÞSports Appreciation Award” कुनाल  प्रकाश वाधवानी के हस्ते प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गिरनार को.-आॅपरेटिव बैंक लि. के Vice President अविनाश इंगोले, ओरिएंट गु्रफ आॅफ इंड्रस्टीज के अफजल मीट्ठा , मान मेडीकल्स प्रा. लि. के जीतू जी बेलानी विशेष रूप से उपस्थित हुये।

इस टूर्नामेंट के मुख्य स्पांसर पगारिया गुप्र आॅफ इंड्रस्टीज, नागपुर थे। साथ ही, ओरिएंट गु्रप आॅफ होटल्स्, गिरनार को-आॅपरेटिव बैंक लि., मोन्टैक्स राइडर प्रा. लि, सुरूचि स्पाइसेस प्रा. लि., नितिका फार्मास्यिुटिकल्स् स्पेशालिट्सि, प्रा. लि., आदिनाथ काजू इंडस्ट्रीज, प्रशांत बम्बू मशीन, मान मेडिकल्स प्रा. लि., परमज्योति बिल्डर्स एन्ड डेव्हलपर्स, आर संदेश गु्रप एन्ड जेरी प्राफिट गु्रप ने योगदान देकर इस टूर्नामेंट को सहयोग।

इस टूर्नामेंट का सफल संचालन उमेश पटेल ने किया। चेंबर के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक फारूक अकबानी ने समिती के सहसंयोजक उमेश पटेल व विनोद पटेल, इस टूर्नामेंट में भाग लेने सभी व्यापार संगठन के अध्यक्ष/सचिव टीमों के खिलाड़ी, टूर्नामेंट समिती के समिती के सदस्यों को इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया।

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सर्वश्री – चेंबर के सहसचिव – दीपक अग्रवाल, PRO सी ए हेमंत सारडा, सदस्य – मनोज लटुरिया, राजकुमार गुप्ता, राकेश गांधी, संतोष काबरा, गजानन महाजन, गजानंद गुप्ता, हरमनजीत सिंग बावेजा, महेशकुमार कुकडेजा, नरेन्द्रपाल सिंग ओसान, धर्मेन्द्र आहुजा, किशोर ठक्कर, राम कलंतरी, ललित सूद, मनीष बत्रा ने अथक प्रयास व मेहनत की।

दूसरे दिन टूर्नामंेट में सर्वश्री चेंबर के पुर्व अध्यक्ष – गोविंदलाल अग्रवाल, गोपाल सोनी, मुरलीधर सुरजन, दिपेन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, प्रा. विजय केवलरामानी, मैच खेलने वाले व्यापार संगठन के पदाधिकारी व उनके सदस्य एवं चंेबर के सदस्य बड़ी मात्रा उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव सचिन पुनियानी ने दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

मराठी भाषेला अभिजात दर्जा प्राप्त : अभिमानास्पद बाब

Sun Feb 16 , 2025
केंद्र सरकारने नुकताच मराठी भाषेला ‘अभिजात’ भाषेचा दर्जा दिला आहे. या पार्श्वभुमीवर 21 ते 23 फेब्रुवारी 2025 या कालावधीत दिल्ली येथे 98 वे अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलन होत आहे. मा. पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते या संमेलनाचे उद्घाटन होणार आहे. देशाच्या राजधानीत होणारा मराठी भाषेचा जागर केवळ महाराष्ट्रापुरता आणि देशापुरता मर्यादीत न राहता जगाच्या कानाकोप-यात राहणा-या तमाम मराठी बांधवांसाठी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!