– मंगलवार को होगी भजन संध्या
नागपुर :-श्री रानी सती चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री रानी सती भाद्रपद महोत्सव आज 2 व 3 सितंबर को श्री सतीधाम, श्री रानी सती मंदिर, न्यू नंदनवन ले आउट में मनाया जाएगा।
ट्रस्ट की अध्यक्ष रमा खेमुक़ा ने बताया कि सोमवार को चुनड़ी उत्सव दोपहर 3 बजे होगा। वहीं मंगलवार, 3 सितंबर को जात एवं पूजा सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। भजनगंगा शाम 5 बजे से 10 बजे तक होगी। इसमें हैदराबाद की भजन गायिका प्रियंका गुप्ता रानी सती दादी के सुंदर भजन प्रस्तुत करेंगी।
सफलतार्थ अरुण खेमुक़ा, राजकुमार अग्रवाल, पवन जाजोदिया, गोपाल पचेरीवाला, राजेश खेतान, सुनील तुलस्यान, राकेश गोयनका, विनोद पोद्दार, मनोज डालमिया, महेश गोयनका, विनोद जाजोदिया, डॉ. सज्जन अग्रवाल प्रयासरत हैं।