नागपूर :- नागपूर की टीमो ने अंडर 18 बॉईज अँड गर्ल्स ने पुरुष और महिलावर्ग का खिताब जिताकर महा बास्केट 3×3 विदर्भ टूर मे अपना दबदबा बनवाया. महा बास्केटबॉल असोसिएशन (एमबीए) की पहल पर नागपूर जिल्हा बास्केट बॉल असोसिएशन ने प्रतियोगिता की मेजवानी की.
शिवाजीनगर कोर्ट पर खेले गये अंडर 18 बॉईज पोगो नागपूर ने बॉल टेम्परर्स को 18 -15 के अंतर से हराकर फायनल मे अपनी श्रेष्ठता साबित की.
विजेता टीम के लिए यश मेहता, तारण कक्कड, सार्थक धुळधुळे, और बॉलटेंपरर्स के तरफ से आदर्श शेवडे, चित्रांश गर्गे, रेहान खान ने अपना प्रदर्शन किया.
विजेता और उपविजेता टीम को एमबीए के सचिव शत्रुघ्न गोखले के हाथो सन्मानित किया गया.