– मूवी के ट्रैलर को देख गुस्साए मुस्लिम समाज के लोगो ने की मूवी बैन करो की अपील मूवी के डायरेक्टर और एकतर्रके मुर्दाबाद के नारे लगाए
– नागपुर में नही लगने देंगे हमारे बारह मूवी अगरचे रिलीज़ हुई तो सिनेमा घरों के सामने व घुसकर करेंगे आंदोलन – वसीम खान
नागपूर :- 7 जून को रिलीज होने वाली मूवी हम दो हमारे बारह के ट्रैलर आने के बाद से मुस्लिम समाज में इसको लेकर गहरा रोष दिखाई देरा है.
इसी को देखते हुए नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभग के तरफ से वैरायटी चौक पे आंदोलन किया गया आंदोलन नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभग के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में किया गया आंदोलन में आए अल्पसंख्यक कांग्रेस के पद अधिकारियों ने जम्मकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और मूवी के पोस्टर पे कालक पोथी…वसीम खान ने बताया की इस मूवी में मुस्लिम समाज के बारे में गलत बताया है, और कुरान शरीफ़ की आयातों का गलत मतलब निकाल कर मुलसिम समाज के करोड़ों मानने वालो के दिल को ठेस पहुंचाने का काम किया है, मूवी के ट्रेलर में मुल्सिम समाज में महिला सिर्फ बच्चा पैदा करने के लिए है और इन्हें नाडे के अंदर रखना चाहिए ऐसा कहा है..
खान ने कहा जबकि मुस्लिम समाज (इस्लाम) में महिलाओं को पुरुषों से बराबरी का दर्जा दिया गाया है ऐसी मूवी लाकर समाज एव देश का वातावरण खराब करने का काम किया जरा है,हमारी सरकार से और सेंसर बोर्ड से अपील है कि इस मूवी को रिलीज से रोको वरना हम इस मूवी को हमारे बारह मूवी को नागपुर में नही लगने देंगे मूवी अगरचे रिलीज़ हुई तो सिनेमा घरों के सामने व घुसकर आंदोलन करेंगे.
इस आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमन कलवाले, महासचिव अतिक कुरैशी, महासचिव सय्यद मुमताज़ अली, उत्तर नागपुर अध्यक्ष बाबू खान, मध्य नागपुर अध्यक्ष राजू अंसारी, शहर उपाध्यक्ष शेख़ आसिफ, हाफिज पठान,सद्दृद्दीन अंसारी शहर महासचिव दानिश बाबा, फिरोज खान, शेख़ सफी, मुख्तार भाई,अली , तौसीफ पठान, सन्नी बुलर,सचिव जिशान खान,साजिद पटेल,जावेद भाई, मुस्ताक भाई, सीतीज साखरे,फैज़, मोहम्मद इसराईल, मोहित पखाले, आमिर व आदि उपस्थित थे।