नागपूर :-पर्यावरण के प्रती सजगता एवम आज के इस प्रदुषण के युग मे अगर शुद्ध हवा की कोई फैक्ट्री है तो वो है वृक्ष, शुद्ध हवा के लिए एवम गर्मी से राहत दिलाने हेतु वृक्ष लगाओ व उनका संवर्धन करना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य के साथ आज अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री दिनेश राठी के जन्मदिन पर नगर माहेश्वरी सभा झोन ६ द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया।
नगर माहेश्वरी सभा नागपुर झोन 6 ने दिनांक १ जुलाई, शनिवार सुबह ९.00 बजे श्रीसिद्ध गणेश मंदिर के बाजु मे, बुटी ले आउट गार्डन, लक्ष्मीनगर मे अपने झोन- ६ के दिनेश राठी नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री (मध्यांचल) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा , के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर अनिल सोले (माजी आमदार), शंतनु येरपुडे संपर्क प्रमुख भाजपा दक्षिण-पश्चिम, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा कार्यकारणी सदस्य योगेश नावंदर, निरज लखोटीया, कोषाध्यक्ष विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन सीए राजेश काबरा इनकी प्रमुख उपस्थिती मे वृक्षारोपण कर जन्मदिन बडे धूमधाम से मनाया।
सुरेश गाँधी (संगठन मंत्री नगर माहेश्वरी सभा), प्रकाश पनपालिया, अजय नबीरा, प्रशांत मूंधड़ा (प्रकल्प संयोजक), सुनील डागा, संतोष राठी, गिरीश चांडक, अजय डागा, मुकेश राठी, पवन झंवर, शरद राठी, अमित कासट, सतीश लढ्ढा , कैलाश राठी, प्रकाश जावंधिया, ब्रिजरतन सारडा ,दिनेश मंत्री, आनंद सारडा , डॉ गिरीश भूतडा , कृष्णा राठी, नन्दकिशोर राठी, मनीष जैन, आशीष पुसदकर, हरीश कलंत्री, अनुप राठी, अक्षय राठी आदी उपस्थित थे। सभीने दिनेश राठी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाए देकर अभिनंदन कीया।
नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री दिनेश राठी ने सभी सदस्यो से वृक्षारोपण के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं पेड़ो के संवर्धन की भी शपथ दिलाई।
यह जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री-रविंद्र चांडक ने दी।