नागपूर :- विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स के द्वारा आगामी गुरूवार 29 अगस्त 2024 गुरूवार को शाम 5.30 से रजवाड़ा पैलेस, क्रिस्टल हाॅल, 2रा माला, गांधीसागर तज्ञलाब के पास, नागपुर – 440002 में नवनियुक्त पोलिस आयुक्त डाॅ. रविन्द्र सिंघल के साथ “व्यापारी पोलिस संवाद” का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा व सचिव सचिन पुनियानी ने चेंबर के कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, चेंबर से संलग्न व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष/सचिव/व्यापार सगंठन के प्रतिनिधियों व सभी निमंत्रितों से निवेदन किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का लाभ लेवें।
इस कार्यक्रम के आयोजन में सर्वश्री – उपाध्यक्ष – फारूक अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, सहसचिव व कार्यक्रम के आयोजक – राजवंतपाल सिंग तुली, शब्बार शाकिर, दीपक अग्रवाल, कार्यक्रम के सहसंयोजक हुसैन अजानी व सी ए संदीप जोतवानी ने कड़ी मेहनत व अथक प्रयास किया है।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव सचिन पुनियानी ने दी।