एमआईडीसी की बंद कंपनियों में हो रही है लोहे की चोरी

– हाल ही में एमएपीएल कंपनी में चोरी का मामला सामने आ चुका है

हिंगना संवाददाता – एमआईडीसी क्षेत्र में कोरोना काल में कई कंपनियों में कामकाज बंद हो गया था। कुछ कंपनियां में मशीनें कबाड हो चुकी है। इन कंपनियों से कबाड चोरी होने की घटनाएं सामने आने लगी है। हाल में एमएपीएल कंपनी से कबाड चोरी की शिकायत एमआईडीसी थाने तक पहुंची थी, पश्चात मामला दर्ज हुआ था, यह वही दवा कंपनी है जिसे कुछ राजनेता शुरू करने की पुरजोर कोशिश की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमआईडीसी क्षेत्र में कबाड माफिया सक्रिय है। गत दिनों एमआईडीसी की एमएपीएल सहित अन्य कुछ कंपनियों से कबाड चोरी कर चुके हैं। हालांकि कुछ कंपनियों की शिकायतें हो चुकी है, कुछ कंपनियां शिकायतें करने से कतराती रही है। कबाड माफिया सक्रिय होकर बंद कंपनियों से कबाड चोरी कर रहा है। गाहे बगाहे कुछ चोर पकडे जा रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए प्रयास हो रहा है। चर्चा है कि एमआईडीसी थाने के कुछ कर्मचारियों की कबाडियों से करीबी संबंध जुडा है, जिसके चलते आरोपियों की धरपकड में ढिलाई बरती जा रही है। इस इलाके से तडीपार एक आरोपी की चोरों के साथ सांठ गांठ बताई जा रही है। यह तडीपार अपने साथियों के साथ मिलकर बंद कंपनियों से माल चोरी कर रहा है। क्षेत्र के थानों के डीबी स्क्वाड में कुछ कर्मचारी लंबे समय से कार्यरत हैं। उनका तबादला किए जाने के बाद भी थाने के डीबी स्क्वाड से मोह भंग नहीं हो पा रहा है। अधिकारी भी उन्हें कार्य मुक्त करने के मूड में नजर नहीं आते हैं। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में अवैध धंधे चलने की जानकारी सामने आ रही है।

आसमान छू रहे हैं लोहे के दाम
दीन ब दिन लोहे के दामों में वृद्धि हो रही है। जिसके चलते कबाड़ में जानें वाले लोहे के दाम भी डबल हो गए हैं। इस लिए इन दिनों बंद कम्पनियों में लोहा और कबाड़ चोरी की घटनाएं बड़ गई है। इन घटनाओं में कुछ पुलिस कर्मचारियो की लिफ्तता होने की भी चर्चा क्षेत्र में जोरोपर हैं।

Email Us for News or Artical - [email protected]m
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com