एमआईडीसी की बंद कंपनियों में हो रही है लोहे की चोरी

– हाल ही में एमएपीएल कंपनी में चोरी का मामला सामने आ चुका है

हिंगना संवाददाता – एमआईडीसी क्षेत्र में कोरोना काल में कई कंपनियों में कामकाज बंद हो गया था। कुछ कंपनियां में मशीनें कबाड हो चुकी है। इन कंपनियों से कबाड चोरी होने की घटनाएं सामने आने लगी है। हाल में एमएपीएल कंपनी से कबाड चोरी की शिकायत एमआईडीसी थाने तक पहुंची थी, पश्चात मामला दर्ज हुआ था, यह वही दवा कंपनी है जिसे कुछ राजनेता शुरू करने की पुरजोर कोशिश की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमआईडीसी क्षेत्र में कबाड माफिया सक्रिय है। गत दिनों एमआईडीसी की एमएपीएल सहित अन्य कुछ कंपनियों से कबाड चोरी कर चुके हैं। हालांकि कुछ कंपनियों की शिकायतें हो चुकी है, कुछ कंपनियां शिकायतें करने से कतराती रही है। कबाड माफिया सक्रिय होकर बंद कंपनियों से कबाड चोरी कर रहा है। गाहे बगाहे कुछ चोर पकडे जा रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए प्रयास हो रहा है। चर्चा है कि एमआईडीसी थाने के कुछ कर्मचारियों की कबाडियों से करीबी संबंध जुडा है, जिसके चलते आरोपियों की धरपकड में ढिलाई बरती जा रही है। इस इलाके से तडीपार एक आरोपी की चोरों के साथ सांठ गांठ बताई जा रही है। यह तडीपार अपने साथियों के साथ मिलकर बंद कंपनियों से माल चोरी कर रहा है। क्षेत्र के थानों के डीबी स्क्वाड में कुछ कर्मचारी लंबे समय से कार्यरत हैं। उनका तबादला किए जाने के बाद भी थाने के डीबी स्क्वाड से मोह भंग नहीं हो पा रहा है। अधिकारी भी उन्हें कार्य मुक्त करने के मूड में नजर नहीं आते हैं। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में अवैध धंधे चलने की जानकारी सामने आ रही है।

आसमान छू रहे हैं लोहे के दाम
दीन ब दिन लोहे के दामों में वृद्धि हो रही है। जिसके चलते कबाड़ में जानें वाले लोहे के दाम भी डबल हो गए हैं। इस लिए इन दिनों बंद कम्पनियों में लोहा और कबाड़ चोरी की घटनाएं बड़ गई है। इन घटनाओं में कुछ पुलिस कर्मचारियो की लिफ्तता होने की भी चर्चा क्षेत्र में जोरोपर हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

आशिर्वाद नगरच्या ज्येष्ठ नागरिक क्लबचा उपक्रम-आरोग्य शिबीर

Mon Apr 4 , 2022
नागपूर – ज्येष्ठ नागरिक क्लब आशिर्वाद नगर चा वतीने सहाव्या वर्धापन दिनानिमित्त गुढीपाडव्याच्या शुभदिनी भव्य आरोग्य व नेत्र तपासणी शिबीर घेण्यात आले. या शिबिरात रक्तदाब, अस्थिरोग, स्त्रीरोग, दंन्तचिकीत्सा, व नेत्र तपासणी यां सह सर्व सामान्य आरोग्य तपासणी करून निःशुल्क औषध वितरण करण्यात आले. सुर्योदय हाॅस्पिटल उमरेड रोड नागपूर, शासकीय दंन्त महाविद्यालय, नेत्र तंन्ज्ञ डॉ.संजय लहाने यांच्या सौजन्याने व सिध्देश्वर कोमजवार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com