स्त्री -पुरुष परस्पर विरोधी नही है – डॉ. माधवी खोडे – चौरे.

नागपूर :- स्त्री- पुरुष परस्पर विरोधी नही है . वे निसर्गतः समान है. बेटी बचेगी तो वह पढेगी. इसिलिए किसी ने भी बेटा -बेटी ऐसा भेद नही मानना चाहिए. यह महिला सक्षमीकरण के लिये बहुत अच्छा कदम है, ऐसा मत अतिरिक्त विभागीय आयुक्त डॉ. माधवी खोडे – चौरे ने व्यक्त किया.

भारत सरकार के ‘बेटी बचाओ- बेटी पढाओ ‘इस कार्यक्रम के तहत श्री मथुरादास मोहता विज्ञान महाविद्यालय के अंतर्गत गुणवत्ता हमी विभाग द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान मे वे बोल रहे थे.

उन्होने आगे कहा, मा- बाप ने अपने अपत्यओ के इच्छाओ का खयाल रखना चाहिए. सभी ने विशिष्ट उम्रमे अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए. केंद्र और राज्य शासन द्वारा दी गयी सुविधाओ लाभ लेना चाहिए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जीवन दोंतुलवार ने कहा, सभी ने सामाजिक, सांस्कृतिक और नैसर्गिक पर्यावरण के रक्षा के लिए कटीबद्ध राहिना चाहिये. उपप्राचार्य डॉ. रिना सहा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए इस कार्यक्रम का महत्व विशद किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. रितू अवस्थी ने किया. कार्यक्रम सफलतार्थ कनिष्ठ महाविद्यालय की उपप्राचार्य वंदना अंबाडे, पर्यवेक्षक विजय शेंडे, डॉ. वैशाली बढीये, डॉ. अश्विनी बोधाने, डॉ. मनिषा मेश्राम, प्रा. प्रशांत निमजे और प्रा. दिनेश कोटांगले आदी ने सहकार्य किया.

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वंदे भारतम नृत्य उत्सव-2023 क्षेत्रीय स्तरीय (zonal level) प्रतियोगिता 6 दिसंबर 2022 को नागपुर मे होगी आयोजित

Sun Dec 4 , 2022
 – विजेता को गणतंत्र दिवस समारोह-2023 मे प्रदर्शन करने का मिलेंगा मौका| – 203 कलाकार क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे आएंगे आमने सामने   – दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर परिसर मे होगा प्रतियोगिता का आयोजन नागपूर :- वंदे भारतम नृत्य उत्सव-2023 संस्कृति मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय ने दक्षिण मध्य क्षेत्र […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!