महापौर, स्थाई समिति एवं मा आयुक्त का यूनियन ने माना आभार 

कॉविड दूसरे चरण का अस्थायी आरोग्य कर्मियों को मिला मनपा का तोहफा

नागपुर –  महानगर पालिका अस्थाई आरोग्य कर्मचारियों कर्मचारी संघटना के मांग को स्वीकार करते हुए नागपुर महानगर पालिका की स्थायी समिति ने आज संपन्न सभा में कोविड-19 के दूसरे चरण में अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों द्वारा की गई अनन्य सेवा को स्वीकारते हुए छह  महीनों का प्रोत्साहन पर भत्ता का निर्णय लिया जिसका यूनियन  तहे दिल से स्वागत किया है.  यूनियन विशेषकर महापौर मा. दयाशंकर तिवारी का अभिनंदन करना चाहती है कि संगठन के शिष्टमंडल को दिए हुए आश्वासन के मुताबिक दस दिनों के भीतर प्रोत्साहन पर भत्ता का प्रस्ताव स्थायी समिति का निर्णय लिया जायेगा इस आश्वासन की पूर्णता स्थायी समिति ने आज शुक्रवार दिनांक १८ फ़रवरी को सम्पान बठक में लिया.

अतः तमाम अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों जो नागपुर शहर में स्थित शहरी प्राथमिक आरोग्य केन्द्रोराष्ट्रिय क्षयरोग उच्चाटन कार्यक्रम में कार्यरत कर्मचारी एवं “आशा” बहनों की ओर से संगठन ने  अभिनंदन किया है. याद रहे कि कोविड-19 चरण बहुत ही कष्टदाई और चुनौतीपूर्ण चरण था जिसमें हजारों नागरिकों ने अपनी जान गवाई थी और ऐसी परिस्थिति में अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों ने अपनी बहादुरी और सेवाभाव वृति का बेहतरीन उदाहरण पेश किया था और उसी सेवा को स्वीकार करते हुए अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों का हौसला अफजाई करने हेतु स्थायी समिति ने छह महीनो का प्रोत्साहन भत्ता  जाहिर किया. 

निगम आयुक्त मा. राधाकृष्णन बी का भी यूनियन अभिनंदन और धन्यवाद देती है की उन्होंने इस विषय को स्थायी समिति के विषय सूची में डालने हेतु मंजूरी दी.  प्रोत्साहन पर भत्ता दिए जाने के निर्णय के खुशी में यूनियन के आह्वान पर बड़ी संख्या में अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों ने महापौर मा. दयाशंकर तिवारीस्थायी समिति के अध्यक्ष मा. प्रकाश भोयर एवं अप्पर निगम आयुक्त श्री राम जोशी को यूनियन के अध्यक्ष कामगार नेता भाई जम्मू आनंदसुश्री. अर्चना मंगरुलकरश्री. रुपेश सैजारेश्री. मिलिंग उके कोषाध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में अस्थायी आरोग्य कर्मचारियों एवं आशा बहनो ने  पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

शिवजयंतीनिमित्त डॉ. नितीन राऊत यांच्या शिवप्रेमी जनतेला शुभेच्छा!

Sat Feb 19 , 2022
राज्याचे ऊर्जामंत्री आणि नागपूर जिल्ह्याचे पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत यांनी जगभरातील आणि राज्यातील शिवप्रेमी जनतेला शिवजयंतीच्या शुभेच्छा दिल्या आहेत! आपल्या शुभेच्छा संदेशात ते म्हणतात, नागपुर – “बहुजन प्रतिपालक,रयतेचा राजा, बळीराजाचा आदर्श डोळ्यासमोर ठेवून राज्य करणारे प्रजाहित दक्ष छत्रपती शिवाजी महाराज यांना जयंती निमित्त विनम्र अभिवादन करतो आणि समस्त शिवप्रेमींना शिवजयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा देतो. भारताची ऐतिहासिक पार्श्वभूमी बघितली तर तथागत गौतम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!