प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में मनाई आंवला नवमी

नागपुर :- बेलिशोप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में दीपावली के बाद आने वाली नवमी को आंवला नवमी के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राचीन शिव मंदिर परिसर में स्थित आंवला पेड़ के नीचे आंवला नवमी उत्सव पर अनेक महिलाओं ने परिवार सहित पेड़ की पूजा की । सैकड़ों लोगों ने मंदिर परिसर में स्थित आंवला के पेड़ की पूजा की।

उत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा आवले के पेड़ की पूजा कर उसी पेड़ के नीचे बैठकर परिवार के सदस्य भोजन प्रसाद ग्रहण किया। आयोजको ने मंदिर परिसर में प्रस्तावित सौंदर्यीकरण के कार्य में सहयोग का आवाहन किया गया है। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। आयोजन की सफलतार्थ प्रकाश राव (गुण्डू राव), पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, रामकृष्ण पटनायक सहित सभी श्रद्धालुओ ने सहयोग किया।

23 को मंदिर परिसर में तुलसी विवाह का आयोजन

मंदिर परिसर में स्थित तुलसी वृंदावन के समक्ष तुलसी विवाह का आयोजन आगामी 23 नवंबर गुरुवार को किया जाएगा। शाम 6 बजे गोधूली बेला पर तुलसी विवाह संपन्न होगा। आयोजको ने सभी से इस विवाह समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कार्तिक पौर्णिमेच्या पावन पर्वावर विश्वविख्यात ड्रॅगन पॅलेस टेम्पल चा २४वा वर्धापन दिन

Wed Nov 22 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – जपान येथील पुज्यनिय भिक्खू संघाच्या प्रमुख उपस्थितीत विशेष बुद्ध वंदना व धम्मदेसना -27 व 28 नोव्हेंबर 2023 ‘ड्रॅगन पॅलेस फेस्टिवल’ चे आयोजन -केंद्रिय मंत्री ना नितीन गडकरी,उपमुखमंत्री देवेंद्र फडणवीस व सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार यांची प्रमुख उपस्थिती  -महाराष्ट् शासनाच्या सांस्कृतिक कार्य विभागाचा विशेष सहभाग -विविध सामाजिक ,धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमाची मेजवानी कामठी :- कार्तिक पोर्णिमेच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com