मकर संक्राति मेला मे लाखों श्रद्धालुओं भीड़ उमडी?

श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा है बुंदेल अग्रहरि समाज

नागपूर। मकरसंक्रांति पर्व में विशेष मे गंगासागर मे स्नान करने के लिए देश के कोने कोने से लाखो श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ हैl एक तरह देश कोरोना विषिणुओं के प्रादुर्भाव से शासन के समक्ष चिंता का विषय बना हुआ हैl परंतु श्रद्धालुओं इसकी परवाह किये बिना भागीरथी गंगा स्नानगृह के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैंlउधर पं बंगाल की सरकारी यंत्रणा यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सुसज्जित हैlइसी प्रकार कोलकाता गंगासागर मार्ग पर भागीरथी गंगा तट पर स्थित आउटराम घाट पर बुंदेल अग्रहरि समाज की तरह से लाखों यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसमे यात्रियों को रुचिकर भोजन प्रसाद,विश्रांति(ठहरने) शौचालय,स्नानगृह, तथा स्वास्थ्य उपचार एवं निःशुल्क औषधियां वितरण की व्यवस्था जा रही है। इसके अलावा पं बंगाल सरकार की तरफ से शुद्ध पेयजल, बिजली प्रकाश, साफ-सफाई,जगह जगह पुलिस बंदोबस्त, सीसीटीवी कैमरे फुटेज से मेला पर नियंत्रण रखा जा रहा है।मेला परिसर में साफ-सफाई, तथा कोरोना महामारी विषाणुओं से मुक्ति पाने सेनेटाईजर फुहारा किया जा रहा है।
बुंदेल अग्रहरि समाज के पदाधिकारियों के अनुसार २४ परगना गंगासागर दीप पर स्थति मेला परिसर में भी अग्रहरि परिवार की तरफ से तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा कोलकाता की सभी सामाजिक धार्मिक व शैक्षणिक संस्थानों के स्वयं सेवक गण सेवा कार्यों जुटें हुए हैं। उल्लेखनीय है कि गत 9 दिसंबर की महाराजा अग्रसेन की विग्रह की पूजा अर्चना के पश्चात शिबीर का शुभारंभ किया गया
इस कार्य के सफलतार्थ बुंदेल अग्रहरि समाज के सर्वश्री शिवकुमार अग्रहरि अध्यक्ष,मुन्नालाल अग्रहरि कार्यकारी अध्यक्ष, अग्रहरिओम प्रकाश अग्रहरि महामंत्री, विश्वनाथ अग्रहरि, कार्यकारिणी महामंत्री, राजेंद्र जी अग्रहरि,संरक्षक पं बंगाल अग्रहरि समाज, रामप्रसाद अग्रहरि कार्यकारिणी महामंत्री पं बंगाल अग्रहरि समाज, अमरनाथ अग्रहरि वरिष्ठ सलाहकार जगतनारायण अग्रहरि,प्रेमचंद अग्रहरि कोषाध्यक्ष,संजय अग्रहरि उपकोषाध्यक्ष तथा अग्रहरि समाज के सभी कार्यकरता अथक प्रयासरत है,

– टेकचंद सनोडिया शास्त्री,
विशेष औधोगिक प्रतिनिधि
9822550220

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

नक्षलग्रस्त भागातील मतदारांचा आदर्श शहरी मतदारांनी घ्यावा : देवेंद्र गावंडे

Fri Jan 14 , 2022
-वेबचर्चा संवाद व मतदार जनजागृती अभियान नागपूर  :  18-18 किलोमीटर अणवाणी चालत मतदानाचा अधिकार बजावणाऱ्या नक्षलग्रस्त भागातील नागरिकांचा आदर्श शहरी मतदारांनी घ्यावा. मतदानाला विरोध असताना, जीवाचा धोका असताना, लोकशाही जीवंत ठेवण्यासाठी मनापासून मतदान प्रक्रियेत सहभागी होणारे हे नागरिक खऱ्या अर्थाने लोकशाहीचे पाईक आहेत, असे प्रतिपादन नक्षल भागाचे अभ्यासक, ज्येष्ठ पत्रकार, लोकसत्ताचे निवासी संपादक देवेंद्र गावंडे यांनी आज येथे केले.             जिल्हाधिकारी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com