महाराष्ट्र एस्.टी. महामंडल के 16 मुख्य बसस्थानकों की दुर्दशा के छायाचित्र व्यवस्थापकीय संचालक को प्रस्तुत !

स्वच्छता मुहिम के उपरांत भी एस्.टी. बसस्थानक अस्वच्छ क्यों ? – सुराज्य अभियान

मुंबई :- स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के उपरांत महाराष्ट्र शासन द्वारा सभी एस्.टी. बसस्थानकों पर स्वच्छता मुहिम कार्यान्वित का निर्णय लिया गया था । यह मुहिम घोषित कर 4 माह बीत गए हैं; परंतु प्रत्यक्ष में राज्य के मुख्य बसस्थानक अत्यंत अस्वच्छ पाए गए हैं । राज्य के ऐसे अस्वच्छ 16 बसस्थानकों की दयनीय अवस्था की जानकारी छायाचित्रों सहित एस्.टी. महामंडल को दी गई । हिन्दू जनजागृति समिति के ‘सुराज्य अभियान’के अंतर्गत एस्.टी. महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक शेखर चन्ने से भेट लेकर ये छायाचित्र एवं उस विषय की जानकारी उन्हें सौंप दी गई । मुख्य बसस्थानकों की इतनी दयनीय अवस्था हो, तो राज्य में स्वच्छता मुहिम वास्तव में कार्यान्वित है अथवा सब केवल कागद पर ही है ? ऐसा प्रश्न उपस्थित करते हुए इस मुहिम का ब्योरा लेकर बसस्थानक स्वच्छता मुहिम प्रामाणिकरूप से हो, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के अंतर्गत ‘सुराज्य अभियान’द्वारा की गई है । इस समय संचालक चेन्ने कहा की, हम इस में ध्यान देगें । प्रत्यक्ष में बसस्थानक स्वच्छता मुहिम की यह वास्तविकता मुख्यमंत्री तथा परिवहनमंत्री एकनाथ शिंदे को भी हो, इसके लिए यह सर्व जानकारी परिवहन विभाग को भी सौंप दी गई है ।सोलापुर, देगवड, सावंतवाडी, भुसावल, जलगांव, बेलगांव, दापोली, राजापुर, खेड, रत्नागिरी, सातारा, स्वारगेट, कराड, अमरावती, अकोला, आर्णी एवं वणी बसस्थानकों की दयनीय अवस्था की जानकारी एवं छायाचित्र प्रशासन को दे दिए गए । इसमें प्रसाधनगृह की दयनीय अवस्था, बसस्थानकों के परिसर में कूडे-कचरे का साम्राज्य, भित्तीपत्रकों (पोस्टर्स) के कारण विद्रुप हुई दीवारें, टूटी हुई दीवार, टूटी हुई और अस्वच्छ बेंचें, बंद पडे पीने के पानी के नल, मकडी के जालों से भरी छत, परिसर में गढ्ढे, बंद उपहारगृह आदि, बसस्थानकों की स्थिति अत्यंत दयनीय पाई गई है । ऐसे प्रत्येक बसस्थानकों के विभागीय नियंत्रक एवं जिला के पालकमंत्री के पास भी ‘सुराज्य अभियान’द्वारा यह जानकारी दी गई है । एस्.टी. महामंडल के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में तो ‘स्वच्छ बसस्थानक’ की संकल्पना साकार हो, इसके साथ ही बसस्थानकों पर कम से कम प्राथमिक सुविधा तो उपलब्ध हों, ऐसी मांग की गई ।      आज लाभ-हानि का विचार न करते हुए एस्.टी. रात-दिन सर्वसामान्यों के लिए अखंड चलती रहती है । एस्.टी. का उत्कर्ष करना हो, तो प्रथम बसस्थानकों की स्वच्छता के साथ ही यात्रियों को कम से कम अच्छी प्राथमिक सुविधा तो दी जानी चाहिए, इसके साथ ही केवल मुहिम तक ही मर्यादित न रहते हुए बसस्थानक सदैव स्वच्छ कैसे रह सकते हैं, इस दृष्टि से ठोस उपाययोजना की जानी चाहिए, ऐसी मांग सुराज्य अभियान के अंतर्गत शासन से की गई है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषदेच्या वतीने रोशन टेकाम यांची शहर अध्यक्षपदी नियुक्ती

Thu Apr 13 , 2023
नागपूर :-अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषदेच्या वतीने 01 एप्रिल 2023 पासून रोशन वसंत टेकाम यांची शहर अध्यक्षपदी नियुक्ती करुन त्यांना नियुक्तीपत्र देण्यात आले. विदर्भ आदिवासी विकास परिषदेच्या विदर्भ प्रदेश अध्यक्षा आरती हरिभाऊ फुफाटे यांनी त्यांची नियुक्ती केली. आदिवासींना न्याय मिळवुन देण्याचे कार्य व आदिवासी बांधवांना एकत्रित करण्याची नैतिक जबाबदारी टेकाम यांची आहे. आदिवासींच्या विकासाकरिता सदैव प्रयत्न करणार आणि आदिवासी समाजाच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com