महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस द्वारा बढ़ती बिजली दर के खिलाप निकाला भव्य मोर्चा

– युवक कांग्रेस ने देवेन्द्र फडणवीस के छाया चित्र को मारे जूते व बिजली बिल कि प्रत जलाकर विरोध जताया गया

नागपूर :- महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राऊत इनके मार्गदर्शन मे युवा नेता सुशांत गणवीर के नेतृत्व मे बड़ती बिजली दर के खिलाप महावितरण कार्यालय पर भव्य मोर्चा किया गया महावितरण बीजली बिल के प्रत जलाके विरोध प्रदर्शन किया गया, जनता को बढ़ती मंगाई व बढ़ाकर भेजे गए बिल से जनता का निरन्तर मरण हो रहा है जिसके कारण राजस्व पर भार बड़ रहा है मगर केंद्र सरकार इस बात को अनदेखा कर रही है उदहारण स्वरूप एक और नए मीटर जबरन लागए जाते है दूसरी और बढ़ाकर बिजली बिल भेजे जाते मानो एक के सात मा का और एक के सात मौसी का वयवहार किया जा रहा है ऐसे गंभीर आरोप महावितरण के खिलाफ लगाए गए तथा इत्यादि महत्वपूर्ण विषय को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव सुशांत गणवीर उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस हसन अन्सारी व शिस्ट मंडल ने आन्दोलन के जरिए जनता के पक्ष में अपनी महत्वपूर्ण मांग रखी फिर भी महावितरण द्वारा भविष्य में जनता के पक्ष मे बढ़ाये गए बिजली बिल दर को कम नही कीया तो उपमुख्यमंत्री देवन्द्र फड़नवीस के बंगले के सामने दोबारा से त्रीव आंदोलन किया जाएगा जिसकी सिर्फ और सिर्फ सम्पूर्ण जिमेदारी केंद्र सरकार की होगी ऐसी चेवतावनी आंदोलन के दरम्यान गणवीर ने दी.

इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव आसिफ शेख, अनिरुद्ध पाण्डे, शिलज पाण्डे, उमेश डाखोरे, शेख शाहनवाज , पलाश लिंगायत, निषाद इंदुरकर, गणेश धुर्वे, अभिनय गोस्वामी, सचिन मठाले, मुजम्मिल पटेल,मुख्तार,अंसारी,राजा भाई,शेख इरफ़ान,बाबा अंसारी, सुरेन्द्र रामटेक,आकाश, रूबीना बेगम,शेख अफ़रोज़,आमना बेगम,जुनेद खान, सूरज आँवले, माधुरी देशभरतार, राहुल गणवीर, यश बावनगड़े, अनिल गुप्ता इ. कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्रशासकीय राजवटी समोर नागरिक हतबल नाखूष - जनसेवक आशिष मेश्राम

Wed Nov 1 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – कामठी शहरातील समस्या सोडविणार कोण?अनेक ठिकाणी घाणीचे साम्राज्य कामठी :- कामठी नगर परिषद हद्दीत येणाऱ्या प्रभाग क्र 3 हद्दीत येणाऱ्या नागसेन नगरात सार्वजनिक शौचालयाचे दार तुटलेले असून घाणीचे साम्राज्य पसरले आहे.परिसरात कचरा पडलेला आहे या अस्वछतेअभावी व सार्वजनिक शौचालयाच्या साफ सफाई अभावी परिसरात दुर्गंधीचे वातावरण पसरले असून रोगराई पसरण्याची शक्यता निर्माण झाली आहे. यासंदर्भात प्रभागातील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com