• बालदिवस निमित्त आयोजन
नागपुर:- महामेट्रो की ओर से बाल दिवस के निमित्त कमजोर वर्ग के बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने और उनके चेहरों पर मुस्कान की छटा बिखेरने की उद्देश्य से ‘ खिलौने दान ‘ उपक्रम का आयोजन किया गया है । महामेट्रो के ८ स्टेशनों पर १३ नवंबर तक दान बॉक्स रखे गए है । इन दान बॉक्सों में सुबह ७ से रात १० बजे तक इच्छुक खिलौने दान कर सकते है महामेट्रो की ओर से समाजहित के इस प्रकार के उपक्रम समय – समय पर आयोजित किए जाते है । इन उपक्रमों को नागरिकों की ओर से अच्छा प्रतिसाद मिलता है ।
महामेट्रो के सीताबर्डी इंटरचेंज , कस्तूरचंद पार्क , छत्रपति चौक , उज्जवल नगर , खापरी , झासीरानी चौक , सुभाषनगर , लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन पर दानबॉक्स रखे गए है । उल्लेखनीय है , कि दीपावली पर्व के निमित्त महामेट्रो की ओर से कपडे और अन्य सामग्री समाज के कमजोर वर्ग को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कपडे और सामग्री दान उपक्रम शुरु किया था। इस उपक्रम को नागरिकों की ओर से व्यापक प्रतिसाद मिला । गत वर्ष बालक दिवस के निमित्त स्कूली बच्चों के गीतों का आयोजन ज़ीरो माइल फ्रीडम पार्क स्टेशन पर किया गया था । आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त आयोजित कार्यक्रम में ७५ स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी थी ।
महामेट्रो की ओर से ग्रामीण अंचल के बच्चों को मेट्रो राइड कराकर उन्हें परियोजना से अवगत कराया जाता है । समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर राष्ट्रहित के कार्यक्रम में सहयोग किया जाता है । हाल ही में आदिवासी अतिदुर्गम ग्रामीण अंचलों में कार्यरत एकल विद्यालय के ३५० से अधिक बच्चों ने मेट्रो में सफर करने का अनुभव प्राप्त किया ।
महामेट्रो की ओर से बालकदिन के निमित्त आयोजित खिलौने दान करने की अपील की गई है ।