लेफ्टिनेंट जनरल एच एस काहलों, एसएम, जीओसी महाराष्ट्र गुजरात और गोवा क्षेत्र का नागपुर, कामठी दौरा  

लेफ्टिनेंट जनरल एच एस काहलों, एसएम, जीओसी महाराष्ट्र गुजरात और गोवा क्षेत्र का नागपुर, कामठी दौरा लेफ्टिनेंट जनरल एच एस काहलों, एसएम, जीओसी महाराष्ट्र गुजरात और गोवा क्षेत्र ने नागपुर, कामठी और पुलगांव में सेना प्रतिष्ठान के अपने दो दिवसीय दौरे पर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात सब एरिया द्वारा सक्रिय भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। COVID महामारी के समय में आपदा राहत और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण में मानवीय सहायता। जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने उप क्षेत्र की तैयारियों और प्रयासों की सराहना की और बाढ़ और आग की घटनाओं के दौरान COVID के चरम संकट और आपदा राहत के दौरान नागरिक प्रशासन को समर्थन दिया।

जनरल अफसर कमांडिंग ने एओसी-इन-सी एयर मार्शल शशिकार चौधरी एवीएसएम, वीएसएम एयर मेंटेनन्स कमाण्ड के साथ बातचीत की । बाद में जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने स्थानीय मुखायलय कामठी, गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर, कामठी, सेना अस्पताल और अन्य सैन्य इकाइयों का दौरा किया का दौरा किया, जहां उन्हें महामारी के दौरान प्रशिक्षण के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, इस प्रकार बल संरक्षण और परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के लिए, सभी COVID प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, भर्ती प्रशिक्षण और प्रशासन की पहल दिखाई गई ।
जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने रंगरूटों और प्रशिक्षण कर्मचारियों के साथ बातचीत की और सभी रैंकों को उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र प्रशिक्षण सुविधाओं की भी सराहना की जिसमें दायर क्राफ्ट सर्किट और काउंटर विद्रोह गांव शामिल थे।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

अमरावती खंडपीठाच्या राज्य माहिती आयुक्तपदी विनय कुमार सिन्हा            

Wed Nov 17 , 2021
 मुंबई, दि. 17 : श्री. विनय कुमार सिन्हा यांना राज्य मुख्य माहिती आयुक्त सुमित मल्लिक यांनी राज्य माहिती आयुक्त पदाची शपथ दिली. राज्य मुख्य माहिती आयुक्त यांच्या दालनात शपथविधी समारंभ झाला. राज्य शासनाने राज्य माहिती आयुक्त या पदावर श्री. विनय कुमार सिन्हा यांची राज्य माहिती आयुक्त म्हणून 28 ऑक्टोबर 2021 च्या अधिसूचनेनुसार नियुक्ती केली आहे. त्यांच्याकडे राज्य माहिती आयुक्त, अमरावती […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!