रेत माफिया बबलू बर्रे के परिजन को लोस टिकट !

– राज्य के पूर्व मंत्री ने टिकट दिलवाने का ठोस आश्वासन देने बाद चिढ़ा रहा कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी..

नागपुर :- लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट सम्पूर्ण देश में शुरू हो चुकी हैं.इस क्रम में नागपुर जिला भी पीछे नहीं हैं.नागपुर जिले में सबसे ज्यादा रामटेक लोकसभा क्षेत्र के लोस चुनाव को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं.रामटेक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी इस बार रेत माफिया के परिवार से उम्मीदवार खड़ा करने जा रही हैं ?

यह रेत माफिया और कोई नहीं कन्हान का अदना सा छुटभैय्या है लेकिन इसने रेत तस्करी में स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में गहरी पैठ बना ली हैं.जिसे क्षेत्र के नागरिक प्यार से बबलू बर्रे बुलाते हैं.रेत तस्कर ने MOIL जैसे केंद्रीय स्तर के सरकारी कंपनी को पुरे दमखम से रेती का सप्लाई किया,वह भी बिना रॉयल्टी के.

बर्रे को एक पूर्व मंत्री का इतना समर्थन हासिल है कि उसके सम्पूर्ण गोरखधंदे पर आंच लाने वाले को शांत किया।इस गोरखधंधे में बर्रे ने खूब ‘लक्ष्मी’ जुटाई।तब पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ,जाँच के राज्य सरकार ने रेत तस्करों के खिलाफ SIT गठित की,इस दौरान बर्रे फरार भी रहा,सिर्फ पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में ऐन वक़्त पर हाजिर होकर ‘नौ दो ग्यारह’ हो जाया करता था.

फ़िलहाल पुख्ता सबूत मिलने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने के बजाय शांत बैठी है,जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं.

उल्लेखनीय यह है कि इसी थाने के एक पुलिस वाले से चर्चा करते हुए बर्रे ने चेताया कि एक बार मेरे घर के सदस्य को लोकसभा पहुँचने तो दे फिर जिले में बर्रे का ही राज होगा।

बर्रे के उक्त बयान पर जिले में चर्चा का बाजार गर्म हैं.

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो बर्रे के आका पर जल्द ही E.D. की जाँच हो सकती हैं ? आका को राजनैतिक रूप से रोकने के लिए आशीष की 18 को एंट्री कार्रवाई जा रही हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

The media, which is the fourth pillar of democracy –Shanmugaragan S.

Sat Jun 17 , 2023
– A one-day media conference ‘Vartalaap’ organized at Washim by Press Information Bureau Office, Mumbai concludes Mumbai :- At present, media is undergoing transition from print to social media. The Media is highlighting success stories as well as lacunae in successful implementation of schemes by the central and state governments. District Collector, Washim Shanmugaragan S. urged that the media, which […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!