‘धारीवाल पावर’ पाइपलाइन से लाखों रुपये की फसल का नुकसान

नागपुर :- बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें दावा किया गया है कि चंद्रपुर जिले के तडाली एमआईडीसी में धारीवाल पावर स्टेशन की पानी की पाइप लाइन से हर साल लाखों रुपये की फसल का नुकसान होता है। इस याचिका को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग के सचिव, जल संसाधन विभाग के सचिव, चंद्रपुर कलेक्टर, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी और अन्य संबंधित प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया और अपना जवाब पेश करने का निर्देश दिया. 7 अगस्त तक याचिका में आरोप.

अंतुर्ला के अशोक कौरसे और चार अन्य किसानों ने यह याचिका दायर की है. याचिका पर न्यायमूर्ति नितिन साम्ब्रे और अभय मंत्री के समक्ष सुनवाई हुई। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने 600 मेगावाट धारीवाल पावर स्टेशन को हर साल वर्धा नदी से 19.26 क्यूबिक लीटर पानी का उपयोग करने की अनुमति दी है, जबकि कलेक्टर ने पानी को बिजली तक ले जाने के लिए पाइप लाइन बिछाने की अनुमति दी है स्टेशन। इसके मुताबिक, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने शिवधुरा से धनोरा, वाडा, पांढरकवड़ा, महाकुर्ला, अंतुरला, शेंगाव, सोनेगांव, येरूर और गवराला गांवों के खेतों में लगभग 20 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई है। यह पाइप लाइन अक्सर फट जाती है। इससे पानी खेतों में घुस जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाता है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि समय- समय पर जिलाधिकारी से शिकायत की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

याचिकाकत्याति वकील शिल्पा गिरटकर ने कार्यवाही का अवलोकन किया। इस बीच, उन्होंने आरोप लगाया कि धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रही है, क्योंकि पाइपलाइन के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी कंपनी की है। लेकिन, यह कंपनी पाक पर नियमित ध्यान नहीं देती है. उन्होंने अदालत को बताया कि रखरखाव और मरम्मत का काम साल में केवल एक बार किया जाता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पारडी नाका येथील प्रस्तावित बाजारपेठेची आयुक्तांनी केली पाहणी

Fri Jun 28 , 2024
नागपूर :- नागपूर महानगरपालिका आयुक्त आणि प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी गुरुवारी (२७ जून) पारडी नाका येथील प्रस्तावित प्रकल्पाच्या जागेची पाहणी केली. आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी प्रस्तावित ”भाजीपाला आणि मटण मार्केट” प्रकल्पासंदर्भात राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण व मनपाच्या वरिष्ठ अधिकाऱ्यांकडुन प्रस्तावित प्रकल्पासंबंधी सविस्तर आराखडा तयार करण्याचे निर्देश दिले. पारडी नाका येथील आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com