संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा हाल ही मे घोषित दसवी के परीक्षाफल मे स्थानीय सेठ रामनाथ लोईया हायस्कूल व जुनियर कालेज ने शत प्रतिशत परीक्षाफल की परंपरा कायम रखी है। उल्लेखनीय है कि गत अनेक वर्षो से लगातार इस संस्था का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहता आया है। संस्धा के लगभग सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुये है।
इस वर्ष के परीक्षाफल मे मोहम्मद शहाबुद्दीन मोहम्मद मेराजुद्दीन ने 431 गुण अर्जित कर प्रथम, हेमंत विलास बांगरे ने 430 गुण अर्जित कर द्वितीय तथा आदित्यसिग सुरेन्द्र सिंह चंडेल ने 424 गुण अर्जित कर तिसरा स्थान अर्जित किया है। संस्था की इस उल्लेखनीय सफलता के लिए अभिभावको ने संस्था के अध्यक्ष बनवारीबाबु लोईया, प्राचार्य रविकान्त डुमरे, एन.ए.कुकडे, व्ही.एस.भोगे, आर.पी.पाठक, एम.पी.भोयर, बी.एस.शरण, सी.टी.मुटे, एस.पी.चिमुरकर, एम.एस.चाफले, वाय.एस.नाईक, शबाना खान, आलिया जबीन, पूनम यादव, सविता चौरसिया, नलिनी भर्रे, माधुरी हिवसे, पूनम रायकवार, इगोले, गजभिए, गिरी का अभिनंदन किया है।