लोधी समाज ने की चुनाव बहिष्कार की तैयारी

राज्य में लोधी समाज OBC की सूची में 336 क्रमांक पर परंतु पिछले 20 वर्षों से केन्द्र के सूची में शामिल नहीं किया गया ।

नागपूर :- महाराष्ट्र युवा लोधी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश खेमसिंग दमाहे ने एक पत्रपरिषद लेकर समाज के ज्वलंत समस्या की ओर सभी राजनैतिक पार्टियों का ध्यानाकर्षण करवाते हुए जानकारी दी कि लोधी समाज का देश के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। स्वतंत्रता आंदोलन में समाज की भागीदारी के कई प्रमाण मिलते है मूलतः कृषि पर यह समाज निर्भर रहा है। समाज ने देश के अर्थिक विकास में भी बड़ा योगदान दिया है। लेकिन अफसोस की बात है कि शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में यह समाज पिछड़ गया है। इसलिए कई राज्यों में पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में इस समाज को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। महाराष्ट्र में लोधी समाज OBC की सूची में 336 क्रमांक पर है। लेकिन यहां के लोधी समाज को केन्द्र सरकार की OBC सूची में शामिल नहीं किया गया है। लिहाजा समाज के बच्चों को केन्द्रीय स्कूलों में शिक्षा व केन्द्र सरकार की नौकरियों में OBC आरक्षण से वंचित रहना पड़ रहा है। केन्द्र की OBC सूची में महाराष्ट्र के लोधी समाज को शामिल करने की मांग भाजपा व कांग्रेस सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से की गई। लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। समाज में राजनीतिक दलों व सरकारों को लेकर बड़ी निराशा है। अपनी वेदना प्रकट करने के लिए यह समाज नागपुर सहित महाराष्ट्र में सभी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार की तैयारी कर रहा है। अपेक्षा है कि मतदान से पहले राजनीतिक दल लोधी समाज के ओबीसी आरक्षण के विषय में अपनी भूमिका स्पष्ट करें।

समाज की स्थिति –

महाराष्ट्र में लोधी समाज के मतदाताओं की संख्या 10 से 12 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकती है। नागपुर, भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली, चंद्रपूर, वर्धा, अमरावती, यवतमाल, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, हिंगोली, अहमदनगर, नांदेड, जालना, औरंगाबाद, धुल, नाशिक, ठाणे, मुंबई, पुणे, रायगढ़, सोलापूर व लातूर में समाज की संख्या अधिक है। समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी मिलना चाहिए।

 

इस पत्रकार परिषद में दिनेश खेमसिंग दमाहे, अध्यक्ष युवा लोधी महासभा महाराष्ट्र, अँड. संदीप नागपुरे, डॉ. रामप्रकाश मसुरके, राहुल नागपुरे,सुभाष नोरोलीया मोरेश्वर कुमेरिया, श्याम तिवारी, सदानंद ठकरेले, कविता ठाकरे, लक्ष्मीनारायण ठाकुर, लालसिंग ठाकुर, तुषार लिलारिया, दिपाली वर्मा, अमित मोहरे, संतलाल बनोठे, मुकेश मुटकुरे, रूपराज नागपुरे, सूर्या अटराहे, देवेन्द्र दमाहे आदि समाज बंधु उपस्थित थे।

https://www.instagram.com/reel/C5oGkF4Px6M/?igsh=ajFjNnlxbWZwaWR0

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

संविधान कुणीही बदलवू शकत नाही ही सुलेखाताई ची गॅरंटी-माजी राज्यमंत्री ॲड. सुलेखा कुंभारे

Thu Apr 11 , 2024
संदीप कांबळे,विशेष प्रतिनिधी -क्रांतिवीर महात्मा ज्योतिबा फुले व परमपूज्य डॉ बाबासाहेब आंबेडकर संयुक्त जयंती महोत्सवाचा शुभारंभ कामठी ता प्र 11- दलित, अल्पसंख्याक,मागासवर्गीय, दिवासी, शेतकरी,शेतमजूर,असंघटीत कामगार ,भटक्या विमुक्त जाती, महिला आणि सर्व शोषित समूहाला संघटित करून शैक्षणिक, सामाजिक,आर्थिक,सांस्कृतिक व राजकीय न्याय हक्काच्या उद्दिष्टांची लढाई लढण्याकरिता 18 वर्षांपूर्वी ‘बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच ‘ची स्थापना करण्यात आली असून आज डॉ बाबासाहेब आंबेडकर यांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com