नागपुर – आज 19 नवंबर 2021 को नागपुर शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गणेशपेठ स्थित पार्टी कार्यालय में तीनों कृषि कानूनों के वापस लिए जाने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जल्लोष का माहौल दिखा। पिछले 1 साल से तीनों काले कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का समर्थन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कर रही थी। राकांपा के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान का हम स्वागत करते हैं लेकिन जब तक कि यह कानून पार्लिमेंट में वापस नहीं लिया जाता तब तक हम किसानों के समर्थन में विरोध करते रहेंगे। जितना नुकसान किसान भाइयों का हुआ है और 700 से अधिक किसानों की मृत्यु हुई है, उन सबका मुआवजा उनके परिवारों को जल्द से जल्द देना चाहिए। पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा के जितने भी नेताओं ने किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी और पाकिस्तानी एजेंट बता रहे थे उन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए।
जल्लोष कार्यक्रम के अवसर पर जावेद हबीब, जरनबा मस्के, शैलेंद्र तिवारी, रिज़वान अंसारी, महेंद्र भांगे, रविनीश पांडे, नूतन रेवतकर, रवि पराते, श्रीकांत घोगरे, प्रकाश मेश्राम, उषा चौधरी, कपिल सराफ, रियाज़ अली, रामकुमार पाली, राजेश पाटील, चंद्रकांत नाईक, नंदकिशोर माहेश्वरी, आशुतोष बेलेकर, धर्मपाल वानखेड़े, संदीप मंडे, मनीषा गोडबोले, स्वाति कुंभलकर, मृणाल भोंगाडे, बबीता मांडवकर, अमित श्रीवास्तव आदि का समावेश था।