– धड़ल्ले से हो रहा है अवैध उत्खनन ; रेत माफिया के आगे बेबस स्थानिक राजस्व और पुलिस प्रशासन.!
– रेत माफियाओ का नया जुगाड़ GPS से ही किया छेड़-छाड़…
– सरकार चाहें रेत की कालाबाजरी या अवैध उत्खनन करनेवाले रेत माफियाओ पर अंकुश लगाने के लिए कितने भी उपाय योजनायें या कठोर से कठोर कार्रवाई करने के नियम क्यों ना बना ले जब तक रेत माफियाओ और स्थानिक प्रशासन के मधुर संबंध वाले कुछ भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर कदम नही लेगी तब तक रेत माफियाओ पर अंकुश लगाने में असफल ही साबित होंगे ..
नागपुर – सावनेर विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश खंगारे सह अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को जिलाधिकारी विपिन इटानकर और नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार इन्हें ज्ञापन सौंपा कर रामडोंगरी करजघाट नदी में चल रहे अवैध उत्खनन करनेवाले रेत माफियाओ पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।
खापा के रामडोंगरी करजघाट नदी में इन दिनों रेत उत्खनन का अवैध कारोबार खूब धड़ल्ले जारी है। रात 12 से सुबह के 5 बजे तक रेत माफिया नदियों का सीना छल्ली कर रेती के अवैध उत्खनन का गोरख धंधा जोरों से कर रहे है जिससें चलते नदियों से सटे गांवों के नागरिक परेशानी से जुज रहे है रात होते ही JCB के मध्यम से नदियों का सीना छल्ली कर रेती उत्खनन कर ट्रकों में भर कर स्टॉक जमा जिए जाने की जानकारी सामने आ रही है रातों रात रेती का उत्खनन किया गया सारा स्टॉक अमरावती अकोला के तरफ से आने वाली ट्रक (LP) में भरकर रेत बेच रहे हैं। जिसके चलते शासन को लाखों के राजस्व का चुना लगाया जा रहा और इस सब के लिए कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को रेत माफियाओ द्वारा मूल्यवान पान खिलाया जा रहा है? हाल ही में हुऐ रेती के कई करोड़ों के प्रकरण के बावजूद प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा है से समझ से परे है साथ ही रेती से भरे ट्रक अवैध तरीक़े से परिवहन कर कई थानों के सामने से निकलते रहते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है ऐसी चर्चा का विषय बना है।
GPS का किया जुगाड़…!
खनिज विभाग के GPS नियमो से ही किया खिलवाड़ रेत माफियाओ द्वारा GPS सिस्टम की ही धजिया उड़ा रहे है ट्रकों पर मीनिंग रजिस्टर्ड GPS को ट्रक से निकल कर बाइक या कार में फिट किया गया है जिन जगहों के रोयल्टी निकाल कर ट्रक जाने वाला है ( जैसे अमरावती अकोला वर्धा ) वहा बाइक या कार पर फिट किए गए वाहन को उस मार्ग पर भेजा जाता है और वास्तव में जिस ट्रक में रेती भरी जाती है वो लोकल एरिया में 1 ही रॉयल्टी पर दिन भर में 4 से 5 ट्रिप अवैध उत्खनन वाली रेती को खाली करते है ऐसे में अगर कोई ट्रक पकड़ भी तो डमी GPS लगा रहता है अगर कोई निष्ठावान अधिकारी सिस्टम में चेक कर भी ले तो GPS हिस्ट्री में सब क्लियर पाया जाए ऐसा जुगाड़ रेत माफियाओ द्वारा किया जा रहा है।
स्थानिक लोग रेत के अवैध उत्खनन की कालाबाजारी का खेल रोजाना अपनी आंखों से देखते रहे हैं, लेकिन रेत माफियाओं के डर से कोई जुबान नहीं खोलता हैं. सूत्रों की माने तो बड़े बड़े राजनेता के चलते या रेती का अवैध उत्खनन का गोरख धंधा खूब फल फूल रहा है जिसे चलते स्थानिक प्रशासन रेत माफियाओं के इशारे पर काम कर रहा है रेत माफियाओं के आगे पुलिस-प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है। क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह कारोबार काफी फल-फूल रहा है? सावनेर विधानसभा के युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश खंगारे ने इसका कड़ा विरोध किया है और शासन से आग्रह कर जल्द से जल्द इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है कार्रवाई ना होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है।