जामसांवली के श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव में पहुंचे लाखों श्रद्धालु

– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंदिर पहुचकर किए श्री मूर्ति के दर्शन।

जामसांवली :- के प्रसिद्ध श्री चमत्कारिक हनुमान मंदिर (हनुमान लोक) में शनिवार को श्री हनुमान जी के प्राकट्योत्सव के अवसर पर एक भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर “जय श्री राम” के जयकारों से गूंज उठा, और वातावरण भक्तिमय हो गया।

रुद्राभिषेक और महाआरती:

प्रातःकाल में, मंदिर में भगवान हनुमान जी का विशेष रुद्राभिषेक किया गया वाराणसी के पुरोहितों द्वारा संपन्न कराया, जिसमें विधायक परिणय फुके , पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़, संस्थान के संरक्षक दादाराव बोबडे , अध्यक्ष गोपाल शर्मा, श्रीकांत आगलावे सपत्नीक मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित थे। इस पवित्र अनुष्ठान में, भगवान हनुमान का दूध, दही, घी, शहद एवं छप्पन भोग से अभिषेक किया गया, और मंत्रोच्चारण के साथ उनकी स्तुति की गई।

इसके बाद, महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के दौरान, मंदिर परिसर में भक्तिमय संगीत और भजनों की मधुर ध्वनि गूंज रही थी, जिससे वातावरण और भी पवित्र हो गया। दिनभर 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन लिए।

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की उपस्थिति:

संस्थान के विशेष आग्रह पर, आज हनुमान जन्मोत्सव की विशेष पूजा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं न्यासीगणो ने उनका स्वागत और सम्मान किया और उन्होंने भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की।

विकास कार्यों पर चर्चा:

इस अवसर पर मंदिर संस्थान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जिसे छिंदवाड़ा-नागपुर राजमार्ग (बजाज जोड़) से नागपुर-बैतूल राजमार्ग (राजना जोड़) तक चार लेन वाली सड़क और “श्री चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली तक सुसज्जित “श्री हनुमान पथ” के निर्माण की स्वीकृति का आग्रह किया। जिस पर गडकरी ने एनएचआई के अधिकारियों को तत्काल विस्तृत डीपीआर तैयार कर मंत्रालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। यह सड़क और पथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा, और क्षेत्र के विकास में भी योगदान देगा।

जन्मोत्सव हेतु श्रद्धालुओं का उत्साह:

इस भव्य आयोजन में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों से 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के श्रीमूर्ति के दर्शन किए। उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर संस्थान जताया आभार:

इस अवसर पर, मंदिर संस्थान के अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा एवं न्यासीगणो ने सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कामना की कि श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि मंदिर संस्थान भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक आयोजनों का आयोजन करती रहेगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

‘जय भीम पदयात्रा' केंद्रीय युवा कार्य आणि क्रीडा राज्यमंत्री रक्षा खडसे यांच्या नेतृत्वाखाली मुंबईत संपन्न

Mon Apr 14 , 2025
– देशभरातील सर्व प्रमुख राज्यांच्या राजधानी शहरांमध्ये एकाच वेळी झाली ऐतिहासिक पदयात्रा     मुंबई :-भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या 14 एप्रिल रोजी होणाऱ्या जयंतीच्या पाश्वभूर्मीवर भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांना आदरांजली म्हणून केंद्रीय युवा कार्य आणि क्रीडा मंत्रालयाच्या वतीने दि.13 एप्रिल रोजी ‘जय भीम पदयात्रा’ चे आयोजन करण्यात आले. प्रथमच देशभरातील सर्व प्रमुख राज्यांच्या राजधानी शहरांमध्ये एकाच वेळी झालेली ही […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!