कोदामेंढी :- स्थानीय वार्ड नंबर 3 स्थित श्री राधाकृष्णविट्ठल रुकमाई मंदिर परिसर में हाल ही में आयोजित श्री गजानन महाराज प्रगट दिन उत्सव बड़े ही उत्साह से मनाया गया. 13 फरवरी को सुबह से लेकर दोपहर तक निकाली प्रभात फेरी को भक्तों ने भारी प्रतिसाद दिया. जय गजानन, श्री गजानन के जयघोष से कोदामेंढी नगरी गूंज उठी. इस अवसर पर आयोजित महाप्रसाद का भी सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया.
इस कार्यक्रम में सरपंच आशीष बावनकुले, उपसरपंच गोपाल गिरमेकर, ग्राम पंचायत सदस्य विष्णु बावनकुले, अनीता हटवार, अंजलि हटवार, अंजलि मोहुरले, सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष विवेक देवतले, पुलिस पाटील प्रकाश देवतले, पूर्व पंचायत उपसभापति अशोक हटवार, पूर्व सरपंच भगवान बावनकुले, विवाद मुक्त समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश बावनकुले, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य राजकुमार बावनकुले, रामदास बावनकुले, गजेंद्र तरटे, पांडुरंग ससनकर, रामबाबू देवनिनी, नंदू बारापात्रे, सुभाष बावनकुले, अनीता हटवार, ममता किशोर साहू सहित गांव के एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए संत गजानन महाराज भजन पारायण मंडल के पदाधिकारी मगनलाल बावनकुले, सतीश फटिंग, भैयाजी बावनकुले, निशांत निनावे, भगवान मसराम, नीलेश, वसंत, गजानन मोहुरले, राजू मोटघरे, शम्मी देवतले ,केदार वाघमारे, सुधीर बावनकुले, अशोक गिरमेकर, बबन ढोमणे, ज्ञानेश्वर देवतले, नितिन सोनुले, सदानंद वाघमारे, प्रदीप बावनकुले, नारायण बावनकुले, विकास ठवकर, चिंतेश्वर ढोमने, रेखा बावनकुले, माधुरी बावनकुले, बाली बावनकुले, विवेक बावनकुले, जीतू बावनकुले आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किया.
@ फाईल फोटो