खापा में हिरण का मांस सह तीन कछुए बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

सावनेर – खापा में हिरण के शिकार का मामला सामने आया है |जिस्मे वन विभाग व  पोलीस  की संयुक कार्यवाही के दौरान  १ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही  मोके  पर हिरण का मांस तथा तीन कछुए  भी बरामद की है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाईल्डलाईफ वेल्फेअर सोसायटी को हिरण का शिकार कर खापा शहर के वार्ड क्र.3 शिवले मठ क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास अवैध रुप से हिरण का मांस तथा कछुए  बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई | जिसपर पर  पुलिस व वन विभाग को सुचित किया गया |हिरण के शिकार होने की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी बेचैन हो गए। वन विभाग खापा के वनक्षेत्र अधिकारी सचिन आठवले और खापा पोलीस स्टेशन के थानेदार अजय मानकर को उक्त घटना की सुचना के आधार पर दो व्यक्तियों  के घर पर छापा मारा।

छापेमारी में लखन मुरलीधर तुमाने के घर से लगभग पाच  किलो हिरण का मांस मिला। इसके अलावा टीम ने  सुरेश शेंडे नामक व्यक्ति  के घर से ३ कछुए बरामद किया । वन विभाग की टीम को मौके से मिले हिरण के मांस और ३ कछुए अन्य सामानों को जब्त करते हुए आरोपी लखन मुरलीधर तुमाने को हिरासत में ले लिया तथा दूसरा आरोपी फरार है |

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com