– असंख्य भक्तों ने किया शिव पूजन
नागपूर :-सावन सोमवार के अवसर पर शहर के पश्चिम नागपुर स्थित श्री कृष्ण धाम से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा का नेतृत्व धीरज ठाकुर व मनोज सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिव भक्त महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे। कांवड़ यात्रा मानकापुर शिव मंदिर पहुँची। यहां भक्तों की ओर से कांवड़ियों का सत्कार किया गया । कांवड़ के जल से शिवजी का अभिषेक किया गया। सफलतार्थ प्रभाकर ठाकरे, लक्ष्मण झाड़े, हरिशंकर गुप्ता, नरेंद्र कटरे, अनीता ठाकुर, रेखा गुप्ता , आरती कौशिक, दुर्गा सरनागत, आरती गुप्ता, सहित अन्य ने अथक प्रयास किया।