नागपुर :- श्रावण मास के पवित्र अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग नागपुर चैप्टर की ओर से रविवार, 25 अगस्त को शाम 5 बजे सुरेश भट्ट सभागृह, रेशिमबाग में विशेष कामनापूर्ति रुद्र पूजा का आयोजन किया गया है। वैदिक शास्त्रों में दुखनिवारण, इच्छापूर्ति एवं समृद्घि हेतु रुद्र पूजा के आयोजन का उल्लेख है। सभी शिव भक्त इस रुद्र पूजा में आमंत्रित हैं। पूजा निःशुल्क है व प्रवेश पत्र आधारित है। अधिक जानकारी के लिए मीनू पुनियानी, सतीश विरमानी से संपर्क किया जा सकता है।