नागपुर: मराठी भाषा गौरव दिवस के अवसर पर महा मेट्रो नागपुर और अभिव्यक्ती वैदर्भीय लेखिका संस्था, नागपुर के सहयोग से ‘माजी भरजारी मराठी’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम खापरी मेट्रो स्टेशन पर १ मार्च २०२३ को शाम 5 बजे आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में अभिव्यक्ति समाज के सदस्य नाटक, कहानी, कविता और संवाद के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
संस्था के सदस्य जीरो माइल फ्रीडम पार्क स्टेशन से यात्रा कर खापरी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। इस मौके पर मेट्रो के अधिकारी मेट्रो की जानकारी देकर स्टेशन दिखाएंगे और मेट्रो सफार का अनुभव कराएंगे .खापरी स्टेशन को देखने के बाद ठीक ५ बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शुभा साठे करेंगी। नागपुर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी एवं संस्था कार्यकारिणी समिति के प्रमुख सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.महा मेट्रो नागपुर एवं वैदर्भीय लेखिका संस्था की ओर से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में नागरिक एवं यात्रियों को इस अनूठे कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए खापरी स्टेशन पहुंचे ।