– राधा कृष्ण मंदिर मे आज बटेंगी नंदोत्सव पर बधाई
नागपुर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में जन्माष्टमी छोटे से कान्हा का व भगवान श्री राधाकृष्ण का केसर दुग्धाभिषेक किया गया| इस अवसर पर लड्डूगोपाल को सजाया गया। भजन गायक कमलेश पांडे ने राधा श्याम के एक से बढ़कर एक भजन गाए। पूरे मंदिर परिसर में भगवान के जन्म के समय “ हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की ” की गूंज रही।
मैनेजिंग ट्रस्टी पवन पोद्दार ने बताया कि मंगलवार को धूमधाम से नंदोत्सव मनाया जाएगा। भगवान राधाकृष्ण का केसर युक्त दुग्धाभिषेक नारायणदास झंवर परिवार करेगा। सुबह 9 बजे से नंदोत्सव मनाया जावेंगा , बधाई गीत गाये जाएंगे। लाला के जन्म की बधाइयां बांटी जाएंगी।
संजोजक मुरारीलाल अग्रवाल, मुकेश खंडेलवाल, नारायण सारडा, सुधीर केडिया, मधुसूदन सारडा , गोविंद बाहेती, गिरिराज बियाणी, शिव गुप्ता , सुनील गुप्ता, सुनील केशान, आनंद अग्रवाल , ओमप्रकाश लड्ढा, ऋषि खुंगर, राजेन्द्र खेतान, विष्णु अग्रवाल, मनीष केयाल , नितिन ठक्कर , उत्कर्ष लोखंडे, हनी शर्मा, श्याम सुंदर सारडा, गोपाल केयाल, प्रीतम बत्रा, मोनू अग्रवाल, मिताली जोशी, शोभा मनियार, उषा सारडा, संध्या खेतान, संगीता राऊत, पुष्पा काबरा, चन्दन शर्मा, संतोष पुनयानी, रौशनी जुनेजा, डॉली पोपली, गीता धूत, त्रिशा रावल, पलक छाहरिया, श्रेहा जिंदल, सीमा पोद्दार, सरिता करवा, सुधा काकानी, शारदा अग्रवाल, उर्मिला झाम, वर्षा कड़क, सुनीता अग्रवाल सफलतार्थ प्रयासरत हैं।