– भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
नागपुर :- भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव वर्ष पर श्री जैन सेवा मंडल, नागपुर द्वारा रविवार को सुबह श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर नेहरू पुतला इतवारी से भाव तीर्थ यात्रा निकलकर श्री दिगंबर जैन परवार मंदिर परवारपूरा, श्री दिगंबर जैन मंदिर मस्कासाथ, श्री दिगंबर जैन मंदिर किराना ओली इतवारी, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर शहीद चौक इतवारी, श्री अजीतनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर भाजीमंडी, श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर लाडपुरा, श्री मुनिसुव्रतनाथस्वामी जैन तपगच्छ संघ इतवारी, श्री श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर बड़कस चौक, श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर केलीबाग रोड, तारण तरण जिन चैत्यालय खापरीपूरा इतवारी होते हुए श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन मोठे मंदिर बापूराव गली इतवारी में पहुंची और यात्रा का समापन हुआ. यात्रा के संघपती युवा समाजसेवी सुरज जैन पेंढारी ने यात्रा शुभारंभ किया. प्रमुख अतिथि डॉ. संतोष मोदी, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के सचिव प्रकाश मारवडकर, गांधी शांति मिशन के संयोजक दीपक जव्हेरी, श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, कार्याध्यक्ष सनत जैन, मंत्री विजय जव्हेरी, यात्रा के संयोजक मनोज बंड, जीवनलाल जैन भायजी, शशिकांत बानाईत ने जैन भाव तीर्थ यात्रा का संचालन किया. विशेष सहयोगी अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच की सभी शाखाएं थी. समापन कार्यक्रम में अभयकुमार पनवेलकर प्रमुखता से उपस्थित थे.
सभी मंदिर के पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया. यात्रा में कमलराज धाडीवाल, योगेंद्र शाह, दिलीप गांधी, सुमत लल्ला जैन, अशोक जैन आमगांव, रमेश मोदी, नरेश मचाले, शैलेश लश्करे, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, मनोज जैन, अजय मारवडकर, प्रशांत आलसेट, पवन झांझरी, सुरेश डायमंड, कमल बज, अधि. चैतन्य आग्रेकर, दिलीप शिवनकर, दिलीप राखे, श्रीकांत मानेकर, सुनील बरया, इंदरचंद पेटीस, विजय कापसे, सुरेश महात्मे, सुनील मोदी, डॉ. सुरेश जैन, संजय टक्कामोरे, महिला समिति अध्यक्षा आशा जव्हेरी, मंत्री शीला उदापुरकर, चंद्रकांता कासलीवाल, छाया जैन, नीलम जैन, निधि पाटनी, रेशमा जैन, नीता जैन, प्रज्ञा मोदी, विधि जैन, डॉ. विमला जैन, वैशाली आलसेट आदि उपस्थित थे.