इस्कॉन जन्माष्टमी का प्रथम दिवस का कार्यक्रम संपन्न।

– अमोघलीला लीला प्रभु सभी युवाओं हंसा हंसा कर लोटपोट किया।

नागपूर :- अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावना मृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य ए सी भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज की प्रेरणा से मनाया जाने वाला त्रिदिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के प्रथम दिवस करीब 3000 से ज्यादा युवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर ऑफ पुलिस रविन्द्र सिंघल थे। विशेष अतिथि विदर्भ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. चंद्रहास हांडा एवं विठोबा इंडस्ट्रीज के कार्तिक शेंडे थे। मंच संचालन हर्ष प्रभु ने किया। सर्व प्रथम इस्कॉन की और से प्रस्तावना में डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने कहा हम हरे कृष्ण महामंत्र जपने से हमे सेवा प्राप्त प्राप्त होती है तथा अच्छी संगति मिलती है। डॉ. चंद्रहास हांडा ने भगवान श्री कृष्ण के रणछोड़ लीला का रहस्य बताया। गोपाल लीला प्रभु ने कहा ट्रांसफॉर्मेशन तो होगा ही आप यदि इच्छा से नाम ले या अन्निछा से। इसके कई उदहारण प्रस्तुत किए। जैसे हरी आना बोलते बोलते हरियाना हो गया। पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंघल ने कहा मुझे सुन कर अच्छा लगा क्यों की मैं हरियाणा से ही हूं। मेरे माता।पिता भी हरियाणा के है। उन्होंने युवाओं एवं युवतियों को काफी ज्ञान वर्धक बाते बताई तथा सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। अंत में इस्कॉन नागपुर के उपाध्यक्ष व्रजेंद्रतनय प्रभु ने सभी का आभार माना।

इस्कॉन में जन्माष्टमी का कार्यक्रम 26 अगस्त को सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा इसमें आम लोगों के लिए दर्शन शुरू रहेगा।इसके अलावा एंप्रेस मॉल के पीछे इस्कॉन मन्दिर में 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन भगवान के दर्शन सुबह 4.30 बजे से मध्य रात्रि 12.30 तक खुले रहेंगे।

इसी दिन रेशिमबाग में शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक विशेष निमंत्रित, राजनीतिज्ञ, अधिकारी गण के अलावा बलराम सेवक, राधारानी सेवक, राधा गोपीनाथ सेवक एवं नवीन आजीवन सदस्यों के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इसमें भगवान के विशेष दर्शनों के अलावा हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन, अभिषेक, IGF, IYF एवं भक्तों द्वारा विभिन्न नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएगी। भगवान का महा अभिषेक एवं फुल प्रसादम रहेगा। इस्कॉन नागपुर के अध्यक्ष सचिदानंद प्रभु एवं उपाध्यक्ष व्रजेंद्रतनय प्रभु ने सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

– डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा प्रवक्ता इस्कॉन नागपुर 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

हा तर औषधउपचार घेण्यासाठी मिळालेला विश्वास! - अत्रीबाई हिवनाती यांनी व्यक्त केली कृतज्ञता

Mon Aug 26 , 2024
नागपूर :- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेतून अनेक भगिनींना हक्काच्या आधारासह आर्थिक बळ मिळाले आहे. बँक खात्यात आलेल्या रकमेतून शैक्षणिक, आरोग्यासह स्वप्नपूर्तीसाठी योजनेतून मिळालेल्या रकमेचा विनियोग करता येईल, अशा भावना महिला लाभार्थ्यांनी व्यक्त केल्या आहेत. विविध व्याधींनी त्रस्त असल्यामुळे सतत दवाखान्याचा खर्च असतो. त्यासाठी मुलावर अवलंबून रहावे लागते. आता मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण या योजनेच्या लाभामुळे या पैशाच्या माध्यमातून स्वतःचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!