– अमोघ लीला प्रभु 24 को रेशिमबाग मैदान में
नागपूर :- अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के नागपुर केंद्र श्री श्री राधागोपीनाथ मंदिर गेट न. 2 एंप्रैस मॉल के पीछे, गांधी सागर के पास, नागपुर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 24 अगस्त से 26 अगस्त तक रेशिमबाग मैदान पर मनाया जायेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। 3 एकड़ भूमि पर पंडाल बनाना शुरू है।
इस्कॉन नागपुर के प्रवक्ता डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि प्रथम दिवस दिनांक 24 अगस्त को शाम 5 बजे अमोघलीला प्रभु द्वारा “टूल्स फॉर ट्रांसफॉर्मेशन” नामक कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं में कैसे नेतृत्व की क्षमता बढ़ाई जाय एवं उनका समग्र कल्याण कैसे हो इसके बारे में बताया जाएगा। अमोघ लीला प्रभु अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लाइफ कोच है तथा युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय है। इस कार्यक्रम को कई इंजीनियरिंग एवं अन्य कॉलेजेस के साथ मिलकर एवं उनके प्रिंसिपल्स एवं स्टाफ के सहयोग से किया जा रहा है। विदर्भ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. चंद्रहास हांडा एवं इस्कॉन के हर्ष प्रभु इस कार्यक्रम की सफलतार्थ महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। जिन विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है उनके माता पिता उनके साथ आ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन निशुल्क है तथा जिनका रजिस्ट्रेशन नही हुआ है उनके लिए 24 अगस्त को सुबह से ही फ्री रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू रहेंगे।
दूसरे दिन का कार्यक्रम 25 अगस्त को सिर्फ इस्कॉन के आजीवन सदस्यों के लिए है। जिनको व्हाट्सएप से पत्रिका नही मिली है वे सभी इस्कॉन का आजीवन सदस्यता कार्ड साथ में रख कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग नागपुर के अलावा दूसरे मंदिरों लाइफ मेम्बर है वे भी अपना कार्ड दिखा कर कार्यक्रम में सम्मलित हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में भगवान की झांकी के दर्शन, अभिषेक, कल्चरल प्रोगाम एवं फुल महाप्रसाद होगा।
तीसरे दिन का कार्यक्रम 26 अगस्त को सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा इसमें आम लोगों के लिए दर्शन शुरू रहेगा। नित्य सेवक, महाप्रसाद सेवक, सुदामा सेवक एवं लाइब्रेरी सदस्यों के लिए अभिषेक सेवा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रेशिमबाग मैदान में ही होगा।
इसके अलावा एंप्रेस मॉल के पीछे इस्कॉन मन्दिर में 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन भगवान के दर्शन सुबह 4.30 बजे से मध्य रात्रि 12.30 तक खुले रहेंगे।
इसी दिन रेशिमबाग में शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक विशेष निमंत्रित, राजनीतिज्ञ, अधिकारी गण के अलावा बलराम सेवक, राधारानी सेवक, राधा गोपीनाथ सेवक एवं नवीन आजीवन सदस्यों के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इसमें भगवान के विशेष दर्शनों के अलावा हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन, अभिषेक, IGF, IYF एवं भक्तों द्वारा विभिन्न नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएगी। भगवान का महा अभिषेक एवं फुल प्रसादम रहेगा। इस्कॉन नागपुर के अध्यक्ष सचिदानंद प्रभु एवं उपाध्यक्ष व्रजेंद्रतनय प्रभु ने सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।