सावनेर : स्मार्ट कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत वोडा वोडाफोन, आइडिया फाउंडेशन, एवं इट्स टावर लिमिटेड एवं सालिड रीडाड संस्था के माध्यम से रिसोस सेंटर,बेरुजवाड्रा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला किसानों एवं सहायता समूह को सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ सॉलिड राइड द्वारा संचालित स्मार्ट एग्री प्रोग्राम रीजन एग्री प्रोग्राम वाटर प्रोग्राम को बताया गया।साथ ही साथ संस्था द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनने हेतु किए जा रहे कार्यों को बताया गया। इस कार्यक्रम में माफस के डॉ. अनिल भंडाने, तालुका कृषि अधिकारी शुभांगी सोहर, के वी डे डॉ सारीपुत लांडगे, सालीड राइड संस्था के आर्स्टेड जनरल मैनेजर अनुकूल नागी सर, प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज सोलसे, जिला सव्यक सफरास दीवान, मयूरी, पल्लवी, दीपाली ,आशीष, देवेंद्र सोनकुसरे, हम सरपंच, प्रवीण झाड़े, इस कार्यक्रम के नरेंद्र सूर्यवंशी सी.आर.जी. बैंक सखी एवं प्रमुख अतिथि श्रद्धा अहमदनगर, का सक्रिय योगदान व इत्यादि महिलाओं की उपस्थिति रही.
शालीडरीडाड संस्था के माध्यम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com