डीपीएस मिहान में अंतर सदन वाद-विवाद प्रतियोगिता

नागपूर :-डीपीएस मिहान ने विश्व युवा कौशल दिवस के संबंध में ‘ज्ञान बनाम कौशल’ विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की: छात्रों को वास्तव में क्या सीखने की आवश्यकता है? 15 जुलाई 2023 को एम्फीथिएटर में। यह गतिविधि VI-IX के छात्रों के लिए दो श्रेणियों में आयोजित की गई थी: श्रेणी I, VI-VII और श्रेणी II VIII-IX थी। वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्रों के सार्वजनिक बोलने के कौशल को निखारना और उन्हें अपने विचार और राय व्यक्त करते समय स्पष्ट होना सिखाना था।यह सत्र विचारों, राय और धारणाओं का बहुरूपदर्शक था जिसने ज्ञान को बढ़ाया। आरंभ करने के लिए, प्रत्येक व्यक्ति ने प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में तर्क पर अपने मन की बात कही। प्रस्तुत बिंदुओं को दर्शकों ने जयकारों और तालियों के साथ स्वीकार किया। गुण और दोषों को समान रूप से बताते हुए छात्रों के दृष्टिकोण के आदान-प्रदान से प्रतियोगिता दिलचस्प रही।

इस कार्यक्रम का निर्णायक सुंदरी पिसिपति और  निकिता गलफले द्वारा किया गया। श्रेणी I से इस प्रतियोगिता के विजेता गार्गी डोंगरे, अर्नव पेडगांवकर, अनंत टोम्बरे और सुप्रियो दत्ता (विशेष उल्लेख) थे। श्रेणी II से विजेता ऐश्वर्या राठी, कनिका भट्ट, अर्शिया कश्यप और निकिता साई (विशेष उल्लेख) थे। यह एक अनोखा और आनंददायक आयोजन था. इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को सक्रिय, प्रोत्साहित और आत्मविश्वासी रखती हैं और साथ ही सार्वजनिक बोलने के कौशल का भी विकास करती हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बिना सुविधा के जान जोखिम में डाल सेवाएं दे रहे सफाई कर्मी 

Tue Jul 18 , 2023
– जमादार/निरीक्षक का कहना है कि विभाग ने उपलब्ध नहीं करवाया तो क्या करें,दोनों तरफ से फटकार हमें ही सुननी पड़ती हैं  नागपुर :- स्वच्छ नागपुर व सुंदर नागपुर की संकल्पना नागपुर महानगरपालिका में सिर्फ कागजों तक सिमित हैं.जिनके भरोसे शहर को स्वास्थ्य,स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी वे असुविधाओं से लैस हैं,इनकी जान -माल की किसी को कोई परवाह नहीं,अर्थात ‘अंधेर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!