– अंजुमन पॉलीटेक्निक के छात्राओ का डिप्लोमा पास होने के बाद भी पिछले ३ महीने से नही दिए गए दस्तावेज
– नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने अंजुमन पॉलिटेक्निक के अध्यापक को जल्द से जल्द छात्राओ को दस्तेवेज देने की मांग की
नागपुर :- शहर के प्रसिद्ध कॉलेज अंजुमन पॉलीटेकनित डिप्लोमा के अनुसुचित जाती के छात्रों के साथ नाइंसाफी हो रही है उन्हे पिछले ३ महीने से दस्तावेज नही दिए जा रहे है, जिस कारण आगे कि पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखला नही हो पारा है उनका भविष्य खतरे में दिखाई देरा है ,दरअसल अंजुम पॉलीटेक्निक के अनुसूचित जाति के छात्रों सम्यक गेडाम, ड्रॉसवि नंदेश्वर, निस्चय हिरेकर और अन्य छात्रों को महाडीबीटी(Mahadbt)से स्कॉलरशिप नही आने की वजह से कॉलेज परिणाम घोषित होने के बाद भी ३ माह से दस्तावेज़ नहीं दिए ज रहें है,इस विषय में छात्रों ने नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान के संपर्क में आए वसीम खान ने पूरे मसले को समझा और फिर छात्राओ के साथ अंजुमन पॉलीटेक्निक के अध्यापक रफीउल्लाह सर से मुलाकात की और पूछा की इन बच्चों के दस्तावेज क्यू रोखे गए, स्कॉलरशिप अब तक नहीं आई इस में इनका क्या कसुर जिसपे अध्यापक ने कहा कि हमारा कॉलेज प्राइवेट हैं हम क्या कर सकते बैलेंस पैसे जमा करादो दस्तावेज लेकर चले जाओ खान ने कहा की समाज कल्याण ने आपको बोला और ऐसा कोई कॉलेज को अधिकार नही दस्तावेज रोखले आने वाली 15 सितंबर को एडमिशन कि आखरी तारिक है दस्तावज जमा करना जरुरी है, वरना एडमिशन नहीं होने से साल बर्बाद होजाएंगा,बीच मे से कॉलेज कि एक सुरेखा रावले नामक बोलने लगी य छात्र घर के पैसे वाले है गरीब नही अपने पास से बची हुई फिस भर सकते है,इस्पे वसीम खान ने कहा की अमीर और गरीब की बाद कहा से आगई ऐसा है तो फिर एस.सी कोटे के बच्चो को आरक्षण किस बात का..और मैडम आप इतने दावे से कैसे बोल सकते हो ये पैसे वाले है जब की एक छात्र पिता का पान का ठेला और बाकी सब सामान्य घर से आते है … रफीउल्ला सर ने खान को कहा की फ़ैसला मैनेजमेंट लेता है में उनसे बात करता हु ,खान ने जल्द से जल्द दस्तावेज छात्रओ को देने की मांग की ….बाद में सभी ने समाज कल्याण के प्राग वासनीकर जी से मुलाकात की जिसपे वासनीकर ने खान को कहा के हमने पहले ही कलेज को नोटिस देदिया है और अभी महाराष्ट्र शासन की तरफ़ से जी.आर आगया है जिसमे कोई भी कालेज को स्कॉलरशिप के पैसे नही जमा होने पे दस्तावेज न रोखने का उल्लेख है, वासनीकर ने खान को जी.आर की कॉपी दी इसपे खान ने छात्राओ का भविष्य खतरे में है बताया और छात्राओं को न्याय दे ऐसी मांग की इस मौके पर खान के साथ अल्पसंख्यक विभाग के सचिव मोहित पखाले, सीतीज साखरे, सय्यद अद्दु,अली शाह,जिशान ,विजय साखरे व आदि उपस्थित थे।