उपचार के दौरान हुई युवक की मौत
शराब के नशे में झगड़ रहे थे युवक तभि आरोपी ने घातक हथियार से युवक के सीने (छाती) पर वार कर जख्मी कर दिया.
आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
कन्हान :- कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत स्थित डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक के पास रविवार 5 मार्च की रात 11 बजे एक युवक पर घातक हथियार से युवक के सीने ( छाती ) पर वार कर जख्मी कर दिया.होली के त्योहार दिन सोमवार की सुबह 6 बजे इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 5 मार्च की रात 11 बजे डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक के पास तीन युवकों का आपस में विवाद हो गया.विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक योगेश उर्फ रोहित संजय रायकवार उम्र 33 वर्ष,विवेकानंद नगर कन्हान निवासी नेे हरिहर नगर कांद्री कन्हान निवासी मृतक सागर कालीचरण यादव उम्र 25 वर्ष के सीने पर धारदार हथियार से दो बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल सागर जब खुद को बचाने के लिए मौके से भागा तो आरोपी योगेश ने जान से मारने की नीयत से उसका पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं लगा.आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. कन्हान पुलिस को जानकारी मिलने पर कन्हान पुलिस घटनास्थल पर पंहुच कर जख्मी युवक तलाश करने पर मृतक सागर यादव स्टेट बँक के पास जख्मी पडा़ हुआ मिला.जख्मी़ युवक को स्थानीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हान मे उपचार के लिये ले जाया गया. हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने मेओ अस्पताल रेफर कर दिया गया.सोमवार की सुबह 6 बजे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.मृतक कि माॅं ताराबाई कालीचरण यादव, हरिनगर कांंद्री कन्हान निवासी की शिकायत पर कन्हान पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुख्तार बागवान के मार्गदर्शन में घटना को गंभीरता से लेते हुए कन्हान पुलिस स्टेशन के अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक यशंवत कदम , सहायक पुलिस निरीक्षक सतीश मेश्राम , पुलिस सिपाई वैभव बोरपल्ले , हरिष सोनभ्रदे , महेंद्र जळीतकर , गणपत सायरे ने आरोपी की तलाश कर,आरोपी योगेश रायकवार को उसके घर से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया.आरोपी योगेश उर्फ रोहित संजय रायकवार के खिलाफ धारा 302, एवंं अन्य धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाचं उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुख्तार बागवान,कन्हान पुुलिस निरीक्षक प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन मे सहायक पुुलिस निरीक्षक चेतन चव्हाण आगे की जाचं कर रहे हैंं.