रामटेक :-आपला दवाखाना, गांधी चौक स्थित रामटेक वरिष्ठ नागरिक मंडल के वीरंगुला केंद्र का उद्घाटन नगर परिषद मुख्याधिकारी पल्लवी राउत ने 10 जून की शाम को किया. इस समय मुख्य रूप से सुधीर भगत, पूर्व विदर्भ वरिष्ठ नागरिक संघ फेसकाम के कोषाध्यक्ष, आपला दवाखाना के डॉ. अश्विनी गोंडाने, रामटेक जेष्ट मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष रमेशकुमार चौकसे, सचिव वामन नायगांवकर, रमाकांत कुम्भलकर आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे. उद्घाटन पर मुख्याधिकारी पल्लवी राउत ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. वरिष्ठ नागरिकों को अपना उचित ध्यान रखना चाहिए। फेसकाम के कोषाध्यक्ष सुधीर भगत ने कहा कि राज्य के जेष्ट नागरिक मंडल फेसकाम से जुड़े है। राज्य मे फेसकम जेष्ट नागरिक का प्रमुख संगठन है। राज्य में 12 क्षेत्रीय संभाग हैं और 5693 वरिष्ठ नागरिक संघ हैं। जिनमें 8 लाख लोग जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को समाज सेवा का आदर्श बनाना चाहिए और सक्रिय रहना चाहिए। प्रस्तावना में सचिव वामन नायगांवकर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई योजनाएं हैं. उन्होंने इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया। संचालन एवं आभार दीपक गिरधर ने किया।
जेष्ठ नागरिक मंडल के वीरंगुला केंद्र का उद्घाटन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com