नागपूर :- नगर की अग्रणी संस्था श्री अग्रसेन मंडल व्दारा आयोजित भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव गुरूवार दि. 03 अक्तुबर को बहुत ही धुमधाम से मनाया जायेगा। तद्हेतू जन्मोत्सव आयोजन समिती का गठन किया गया है जिसके लिये स्वागताध्यद्यक्ष अभय अग्रवाल, स्वागतमंत्री दिपक अग्रवाल, महिला संयोजिका सुमेधा चौधरी, युवा संयोजक धवल केजडीवाल नियुकत किये गये है। रविवार दि. 29 सितंबर से 03 अक्तुबर तक दिन भर विभिन्न कार्यकम आयोजित किये गये है। जिसकी विस्तृत रूपरेखा निमंत्रण पत्रिका व्दारा सभी अग्रवाल परिवारों को समयानुसार प्राप्त होगी।
जन्मोत्सव आयोजन समिती के कार्यालय का उद्घाटन सोमवार दि. 16 सितंबर 2024 को संध्या 4.30 बजे राजेंद्र जैन के हस्ते श्री अग्रसेन भवन गांधीबाग में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष शिवकिसन अग्रवाल करेंगे। श्री अग्रसेन मंडल के मंत्री रामानंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल व जन्मोत्सव आयोजन समिती ने नगर के सभी अग्रबंधुओं/बहनों से आग्रह किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।