JITO नागपुर चैप्टर के नए प्रबंधन समिति (2024–2026) का पदस्थापना और शपथ ग्रहण समारोह

नागपुर :- जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) नागपुर चैप्टर ने अपनी नई प्रबंधन समिति, लेडीज विंग और यूथ विंग के पदस्थापना और शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा की है। यह भव्य समारोह रविवार, 5 जनवरी 2025, शाम 7:00 बजे, नाइवेद्यम ईस्टोरिया, सूर्य नगर, नागपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस शुभ अवसर पर देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ साथ निम्नलिखित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भी इस समारोह में भाग लेंगे विजय भंडारी, इन्द्र जैन, राजेंद्र जैन, राजेश साखला, मनोज छाजेड़, सुजीत भटेवरा, ललित डांगी, शीतल दुग्गड़, महावीर चापलोत, तृप्ति कर्णावत, कमलेश सजोतिया, प्रखर जैन आदि भाग लेंगे।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ

1. शपथ ग्रहण समारोह: JITO नागपुर चैप्टर, लेडीज विंग और यूथ विंग के नव-नियुक्त बोर्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण।

2. ब्याज-मुक्त वित्तीय सहायता कार्यक्रम का शुभारंभ: छोटे स्तर के महिला व्यवसायियों के लिए एक नई पहल, जो उन्हें वित्तीय सहायता और व्यवसाय विकास का समर्थन प्रदान करेगी।

3. JITO प्रीमियर लीग (JPL) का सॉफ्ट लॉन्च: सामुदायिक जुड़ाव और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए आगामी JPL कार्यक्रम की घोषणा।

यह समारोह JITO के उद्यमिता, ज्ञान-साझाकरण, और सामुदायिक उत्थान के मिशन का उत्सव होगा।

सभी से निवेदन है कि इस विशेष अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर नई नेतृत्व टीम को समर्थन प्रदान करें।

यह प्रेस विज्ञप्ति JITO नागपुर चैप्टर के चेयरमैन अनिल परख और मुख्य सचिव राजन ढढ्ढा के अनुरोध पर उपाध्यक्ष सिए जुल्फेश शाह द्वारा जारी की गई है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

पांडे लेआउट फीडरच्या इंटरकनेक्शनसाठी 12 तास पाणीपुरवठा शटडाउन...

Sun Jan 5 , 2025
नागपूर :- सोमवार, 6 जानेवारी 2025, सकाळी 10:00 ते रात्री 10:00 पर्यंत, अत्यावश्यक इंटरकनेक्शनचे काम हाती घेण्यासाठी 12 तास पाणीप्रवठा बंद राहणार आहे. या कामात अमृत खामला ESR 600 मिमी व्यासाच्या फीडर मेनला 700 मिमी व्यासाच्या पांडे लेआउट फीडर मेनला स्नेहनगर येथे जोडणे समाविष्ट आहे. पाणीपुरवठा खालील भागांमध्ये बाधित राहीलः 1. प्रतापनगर CA: खामला जुनी वस्ती, सिंधी कॉलनी, वेंकटेश नगर, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!